Happy New Year 2025 Wishes WhatsApp Status Video (नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): जमाना बदल गया है और अब हर इवेंट, हर त्योहार और हर जश्न जितना एक-दूसरे के साथ मनाया जाता है, उतना ही ऑनलाइन भी सेलिब्रेट किया जाने लगा है। नए साल यानी 2025 का आगाज हो गया है और 2024 को आखिरकार अलविदा कह दिया है। 2025 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और लोग नए साल के पहले जमकर दोस्तो व परिवार के साथ जश्न मनाते हैं। जो लोग इस मौके पर एक-दूसरे से दूर हैं और अपने दोस्तों व परिवार को विश करना चाहते हैं, वो व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो, मैसेज और इमेज भेजकर बधाई दे सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप Happy New Year 2024 Wishes WhatsApp Status Video लगा सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर स्टेटस वीडियो लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन के कैमरा से कोई वीडियो शूट कर लें और उसे स्टेटस के तौर पर लगा लें। आप चाहें तो Pexels, Freepik जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी वीडियो डाउनलोड कर लगा सकते हैं। यहां Happy New Year, New Year 2025 सर्च करने पर आपको कई तरह के वीडियो मिल जाएंगे। इसके अलावा आप Facebook, Instagram और X (twiiter) से भी वीडियो डाउनलोड कर, क्रेडिट देकर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Happy New Year WhatsApp Status Video (हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो डाउनलोड करने का तरीका)
-Files by Google का उपयोग कर करके व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करें
-सबसे पहले Play Store में जाएं और Files by Google डाउनलोड करें।
-अब स्क्रीन पर सबसे ऊपर दांये पर दिख रहे मेन्यू पर टैप करें। इसके बाद Settings में जाएं।
-इसके बाद Show Hidden Files ऑप्शन ऑन कर दें
-अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाएं और Internal Storage> WhatsApp> Media> Status पर नेविगेट करें।
-यहां आप उन सभी स्टेटस की फाइल देख सकते हैं जो आपने व्हाट्सऐप पर देखे हैं।
-अब आप जिन स्टेटस को सेव करना चाहते हैं, उसे यहां पर सिलेक्ट करें।
-कैमरा, व्हाट्सऐप इमेज और डाउनलोड जैसे अपनी जरूरत के मुताबिक स्पेस चुनकर फाइल को सेव कर लें।
इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप जैसे Status Saver को डाउनलोड करके भी आप व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह ऐप आपके फोन से परमिशन मांगता है, इसलिए सजग रहें। यह ऑफिशियल Meta App नहीं है।
Happy New Year WhatsApp Messages (हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सऐप मैसेज)
-दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले और आप को सबसे पहले
happy new year 2025
-सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
-नए साल के नए संकल्प हो उम्मीदें सभी पूरी हो,
पूरे साल झोली खाली न हो आपके सपने सभी पूरे हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
-हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,
हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की,
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा।
-सफलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको।
-हमेशा मेहरबान रहे…
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2025
Happy New Year WhatsApp Wishes Images (हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सऐप इमेजेज)



