Happy Navratri 2024 Wishes WhatsApp Status Video: नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष का आगाज हो जाएगा। चैत्र नवरात्रि के समय मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। देशभर में देवी के उपासक व्रत, पूजा और अर्चना करते हैं। मंदिरों में माता रानी का श्रंगार किया जाता है। अब सोशल मीडिया का समय है और लोग एक-दूसरे को मोबाइल के जरिए मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। बहुत सारे लोग Facebook, WhatsApp, Instagram पर कोट्स, मैसेज, विशेज स्टेटस भी लगाते हैं। हम आपको बता रहे हैं उन नवरात्रि संदेशों के बारे में जिन्हें आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेज सकते हैं। जानिए मातारानी के सबसे खास विशेज, स्टेटस और कोट्स…

Happy Navratri 2024 WhatsApp Status

1.कुमकुम भरे कदमों से आएं मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्र की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
शुभ नवरात्रि।।

2.सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि।।

3.मां की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलो को आनंद मिलता है,
जो भी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शुभ नवरात्रि, जय माता दी।।

4.नवरात्रों के आगमन की तैयारी,
राम-सीता के मिलन की तैयारी,
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।
नवरात्रि की शुभकामनाएं।।

5.शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघण्टा, कूष्मांडा, कात्यायनी, कालरात्रि, महारात्रि, सिद्धिदात्री मां के ये नौ रूप आपकी मनोकामनाएं पूरी करें।
जय मां कूष्मांडा! नवरात्रि की शुभकामनाएं!

Happy Navratri 2024 WhatsApp Images

happy Navratri 2024

happy Navratri whatsapp status
happy Navratri whatsapp status video download
happy Navratri whatsapp video: नवरात्रि पर अपने दोस्तों और परिवार को भेजें ये खास संदेश...