Happy Mother’s Day 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: आज यानी 12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे (Mother’s Day 2024) मनाया जा रहा है। यूं तो कहा जाता है कि मां के लिए आप जितना भी कर लें वो कम है। वैसे तो हर दिन मां के लिए खास होना चाहिए, लेकिन क्योंकि भागती-दौड़ती जिंदगी में मां को हर रोज खास फील नहीं करवा पाते तो मदर्स डे के दिन जरूर उन्हें स्पेशल फील करवाना चाहिए। यानी आप कुछ तोहफा नहीं दे सकते तो कम से कम स्पेशल मैसेजेज, विशेज और शायरी संदेश के साथ अपनी मां को इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं। जानें उन प्यारे मैसेजेज, स्टीकर के बारे में जो Mother’s Day पर आप अपनी मां को भेज सकते हैं।

Happy Mother’s Day 2024 Wishes: मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स, फोटोज, मैसेज, शायरी और इमेजेज, मां के इस दिन को बनाएं सबसे खास

Mother’s Day 2024 Wishes Status

1.मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
हैप्पी मदर्स डे

2.बचपन को जब मैं याद करूं, हर वक्त फरियाद करूं,
कोई नहीं तुझ जैसा मां, क्या किससे मैं बात करूं।

3. रुके तो चांद जैसी,
चले तो हवाओं जैसी,
मां ही है इस दुनिया
में भगवान जैसी।
मदर्स डे की शुभकामनाएं

4. आंखें खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,
आंखें बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो।

5. लिखने पढ़ने की बात शुरू,
मां की ठंडी वो डांट शुरू,
क, ख, ग,उसका कहना,
तुतलाता मैं उसका हंसना,
ये सारे नगमे छूट गए,
हम घर से मां से दूर गए।

6. जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

How to Send Mother’s Day WhatsApp Stickers

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड फोन में Play Store पर जाएं और Mother’s Day Stickers लिखकर सर्च करें। अब जो भी ऐप आपको पसंद आए, उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
स्टेप 1: इंस्टॉल होने के बाद, ऐप ओपन करें और फिर व्हाट्सऐप से लिंक करने के लिए Add बटन पर टैप करें।
स्टेप 1: अब उस व्हाट्सऐप चैट में जाएं, जिसे आप मदर्स डे स्टीकर भेजना चाहते हैं। इमोजी आइकन पर टैप करें और इसके बाद GIF बटन के पास दिख रहे स्टीकर आइकन पर टैप करें।
स्टेप 1: यहां आपको सभी उपलब्ध स्टीकर्स दिख जाएंगे। मदर्स डे स्टीकर सर्च करें और जो स्टीकर आप भेजना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।

Mother’s Day 2024 Wishes Status Photos

Mother's Day ki hardik shubhkamnaye 2024
happy Mother's Day whatsapp sticker,
mother's Day ki hardik shubhkamnaye
mother's Day ki hardik shubhkamnaye wishes
Mother's Day ki hardik shubhkamnaye wishes 2024