Happy Janmashatami 2022: देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण के जन्मदिन की खुशी में इस त्यौहार को मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी के इस मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और मैसेज भी भेजते हैं। WhatsApp को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल कर सकते हैं और हर बार की तरह ही व्हाट्सऐप पर जन्माष्टमी के खूब शुभकामना संदेश भेजे जाते हैं। व्हाट्सऐप पर Happy Janmashtami शुभकामना संदेश को मैसेज, GIFs और स्टिकर शेयर किए जा सकते हैं। अगर आप भी व्हाट्सऐप स्टिकर या जिफ के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो जानें तरीका…
How to Send Happy Janmashatami 2022 Stickers/GIFs on WhatsApp
स्टेप 1
सबसे पहले उस यूजर की whatsApp Chat को खोलें जिसे आप जन्माष्टमी का संदेश भेजना चाहते हैं।
स्टेप 2
चैट बॉक्स में नीचे दिख रहे स्माइली आइकन पर क्लिक करें
स्टेप 3
अब, GIF आइकन के पास बने स्टिकर आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर पैनल के अंदर + साइन पर क्लिक करें।
स्टेप 4
नीचे तक स्क्रॉल करें और फिर Get More Stickers ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 5
इसके बाद आप Google Play Store पर WAstickerApps टर्म के साथ रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
स्टेप 6
अब सर्च बार में Happy Janmashtami सर्च करें और स्टिकर पैक डाउनलोड करें
स्टेप 7
इसे व्हाट्सऐप पर एड करें और यहां आपको व्हाट्सऐप के My Stickers टैब में पैक के अंदर सभी स्टिकर्स दिख जाएंगे।
स्टेप 8
अब मनचाना स्टिकर चुनें और अपने व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट को आप जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं। आप चाहें तो अपने फोन से सभी जन्माष्टमी स्टिकर गैलरी को डिलीट करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं।
इसी तरह अगर आप Happy Janmashtami GIF को मैसेज के तौर पर भेजना चाहते हैं तो स्टिकर आइकन के पास बने GIF आइकन पर क्लिक करें और हैप्पी जन्माष्टमी जिफ को सर्च करें। यहां आपको कई सारे GIF मिल जाएंगे, किसी को भी सिलेक्ट करें और भेज दें।