Happy Holi 2025 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: वो कहते हैं Time is Changed, यह कहना बिल्कुल सही लगता है। आज यानी 13 मार्च को देशभर में होली खेली जा रही है और लोगों जमकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। होली की शुभकामनाएं अब व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी दी जाती हैं। होली व्हाट्सऐप विशेज का अपना अलग महत्व है। यूथ के साथ-साथ अब बड़े बुजुर्ग भी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। हम आपको आज बता रहे हैं उन होली मैसेजेज (Holi WhatsApp Wishes) के बारे में जो आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। जानें होली के कुछ खास बधाई संदेश जिन्हें आप व्हाट्सऐप विशेज इमेजेज के तौर पर यूज कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं होली पर कैसे आप मजेदार स्टिकर्स व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही जाने सबसे शानदार होली व्हाटसऐप संदेशों के बारे में…

Holi Songs Download: होली गाने डाउनलोड, जानें अपने फोन, लैपटॉप में Mp3 सॉन्ग बिना इंटरनेट कैसे कर सकते हैं प्ले

Holi 2025 Wishes Stickers

  1. 1. सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store खोलें। फिर सर्च बार में Holi Sticker टाइप करें।
    2. यहां आपको कई सारे Holi Sticker पैक दिखेंगे। आप अपनी पसंद का स्टिकर पैक सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद इसे डाउनलोड कर लें
  2. 3. स्टिकर पैक इंस्टॉल करने के बाद आप कई स्टीकर्स देख सकते हैं, जिस भी स्टीकर पैक को आप यूज करना चाहते हैं उस कैटिगरी के सामने दिए गए प्लस (+) के आइकन पर क्लिक करें।

Happy Holi 2025 WhatsApp Status Video: होली की शानदार हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें

  1. 4.इसके बाद आप जिस यूजर के साथ इन स्टिकर को शेयर करना चाहते हैं, उसकी चैट बॉक्स ओपन करें। फिर इमोजी वाले आइकन पर क्लिक करें।
  2. 5. अब फोन स्क्रीन पर नीचे की तरफ देखें, जिसमें तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, दाईं तरफ से पहले वाले आइकन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप अपने पसंदीदा स्टीकर को उनमें देख सकेंगे और उन्हें आगे भेज भी सकेंगे।

Happy Holi 2024 Wishes

  1. 1.लाल रंग आपके गालों के लिए,
    काला रंग आपके बालों के लिए,
    नीला रंग आपकी आंखों के लिए,
    पीला रंग आपके हाथों के लिए,
    गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए,
    सफ़ेद रंग आपके मन के लिए,
    हरा रंग आपके जीवन के लिए,
    होली के इन 7 रंगों के साथ,
    आपके पूरे परिवार को रंग भरी शुभकामनाएं

2.गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार

3. सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
इसलिए तो खास है होली।
होली 2025 की शुभकामनाएं

4.लाल रंग आपके गालों के लिए,
काला रंग आपके बालों के लिए,
नीला रंग आपकी आंखों के लिए,
पीला रंग आपके हाथों के लिए,
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए,
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए,
हरा रंग आपके जीवन के लिए,
होली के इन 7 रंगों के साथ,
आपके पूरे परिवार को रंग भरी शुभकामनाएं

5.रंगों से भरी इस दुनिया में,
रंग-रंगीला त्योहार है होली,
गिले शिकवे भुलाकर
खुशियां मनाने का त्योहार है होली।

Holi 2025 Wishes Photos

 Holi ki hardik shubhkamnaye
Holi ki hardik shubhkamnaye images
Holi ki hardik shubhkamnaye wishes
Holi ki hardik shubhkamnaye wishes