Happy Holi 2024 Wishes Whatsapp Status Images Video Download in Hindi: देशभर में होली की धूम है और लोगों को रंगों के इस त्योहार का इंतजार बेसब्री से रहता है। लोग एक-दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर और गुजिया खिलाकर बधाई देते हैं। इस साल होली 25 मार्च को मना जा रही है। इस बीच लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देना भी शुरू कर दिया है। अब जबकि फेस्टिवल का खुमार चढ़ चुका है और वक्त सोशल मीडिया का है। तो होली की बधाई देना का सिलसिला भी बदल गया है। इस मौके पर देशभर में लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp, Facebook और Instagram पर अपने प्रियजनों को बधाई देते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहद खास व्हाट्सऐप विशेज, मैसेजेज और बधाई संदेशों के बारे में जिन्हें आप व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाकर शेयर कर सकते हैं।

Bing Holi Image Creator: बिंग इमेज क्रिएटर के साथ चुटकियों में बनाएं Happy Holi 3D Photo, जानें डाउनलोड करने का पूरा तरीका

Happy Holi 2024 Wishes Whatsapp Status Messages

1.वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रौनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती,
वो रंगों की धूम,
होली आ गई है।।
होली की शुभकामनाएं

2.आ तुझे भीगा दें ज़रा,
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा,
करीब आए तुझे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।।
हैप्पी होली

3.ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार,
कर दे मुझपर तू प्यार के गुलाल की बौछार,
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे,
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

4.सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्योहार।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

  1. मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार,
    वृन्दावन की सुगंध,
    बरसाने का प्यार मुबारक हो
    आपको होली का त्यौहार!
    Happy Holi 2024

Happy Holi 2024 Wishes Whatsapp Status Images

Happy Holi 2024
 Happy Holi wishes
Holi whatsapp status video
Holi wishes images
Happy Holi 2024 Whatsapp Wishes