Happy Friendship Day 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: आज अगस्त का पहला रविवार है यानी दोस्ती का खास दिन। फ्रेंडशिप डे 2024 इस बार 4 अगस्त को है और सभी बच्चे-बुजुर्ग इस दिन अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करते हैं। पहले के जमाने में जहां फ्रेंडशिप डे पर दोस्त एक-दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड्स भेजते थे, वहीं अब इस खास दिन को मनाने का तरीका भी बदल गया है। डिजिटल युग में दूर-दराज या एक साथ रहने वाले दोस्त भी फ्रेंडशिप डे के मैसेज और शुभकामनाएं ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर भेजते हैं। WhatsApp, Facebook, Instagram, Snapchat ऐसे पॉप्युलर प्लेटफॉर्म हैं जहां लोग इस खास दिन को ज़ाहिर करने के लिए मैसेज भेजते हैं और स्टेटस भी शेयर करते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहद खास मैसेज, स्टिकर, शायरी और इमेजेज के बारे में…
फ्रेंडशिप डे स्टिक पैक डाउनलोड करने का तरीका: How to download WhatsApp Friendship Day sticker packs
-फ्रेंडशिप डे स्टिकर इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन में व्हाट्सऐ खोलना होगा।
-इसके बाद टाइपिंग स्पेस, इमोजी आइकन के पास बने स्टिकर आइकन पर टैप करें।
-अब आपके फोन में मौजूद स्टिकर पैक को स्क्रॉल करें और देखें कि क्या आपके पास कोई फ्रेंडशिप स्टिकर पैक है या नहीं।
-अगर आपके फोन में फ्रेंडशिप स्टिकर पैक नहीं है तो + आइकन पर टैप करें।
-इसके बाद आप ऐप स्टोर पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और वहां से थर्ड-पार्टी व्हाट्सऐप फ्रेंडशिप स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकेंगे।
-सर्च बार में प्ले स्टोर पर Friendship Sticker Pack लिखें, इसके बाद आपको ढेरों ऑप्शन दिख जाएंगे।
-अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड करें और व्हाट्सऐप पर ऐड करें।
-इसके बाद आप व्हाट्सऐप पर जाकर अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे स्टिकर भेज सकते हैं।
Happy Friendship Day 2024 Wishes
1.हम तो तेरी जिन्दगी की पहचान बन जाएंगे,
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जाएंगे,
जो हो तेरा जिन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जाएंगे।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2.भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3.खुशियां खरीदने गए थे बाजार में
और मुलाकात दोस्तों से हो गई।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4.बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Happy Friendship Day 2024 Wishes Images



