Haier Appliances India ने भारत में अपनी लेटेस्ट AC रेंज लॉन्च कर दी है। हायर के नए ‘super heavy-duty’ एयर कंडीशनर से जबरदस्त कूलिंग मिलने का दावा किया गया है। हायर की नई एसी रेंज को कंपनी के Hexa Inverter और Supersonic कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है।
बता दें कि कंपनी ने अपनी फुल DC इनवर्टर टेक्नोलॉजी को Hexa Inverter नाम दिया है। आमतौर पर इनवर्टर एयर कंडीशनर्स, नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं और बेहतर परफॉर्मेंस व कॉन्स्टेंट टेम्परेचर ऑफर करने के साथ ही बिजली की कम खपत करते हैं। हायर का दावा है कि इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ नए एसी, नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में 65 फीसदी ज्यादा बिजली की बचत करते हैं। कंपनी का कहना है कि बार 60 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर भी एसी सुपरसोनिक कूलिंग के साथ शानदार और तेजी से कमरे को ठंडा कर देगा।
Haier super heavy-duty air conditioners Features
कंपनी का कहना है कि नए एयर कंडीशनर्स का सुपरसोनिक कूलिंग (Supersonic Cooling) फीचर से कन्वेंशनल एयर कंडीशनर की तुला में 20 गुना फास्ट कूलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा नए Haier super heavy-duty air conditioners में ‘Frost Self-Clean’ टेक्नोलॉजी भी है जिसे लेकर कंपनी ने हेल्दी और साफ हवा मिलने का दावा किया है।
नया हायर एसी Intelli Convertible 7-in-1 मोड ऑफर करता है जिसके जरिए यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक कूलिंग को एडस्ट कर सकते हैं। Intelli Pro सेंसर के चलते यूजर्स बिजली का बिल बचाने के लिए टन क्षमता को भी एडजस्ट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ये एसी ड्यूरेबल हैं। इनमें एक ड्यूरेबल सुपर एंटी कॉरिजन डिजाइन और Hyper Printed Circuit Board (PCB) दिया गया है।
Haier super heavy-duty air conditioners Price
हायर सुपर-ड्यूटी एयर कंडीशनर्स को देशभर के सभी बड़े रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नए एसी मॉडल्स की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी ऑफर करती है। इसमें 15,990 रुपये तक के गैस चार्ज भी शामिल हैं। इसके अलावा इन एसी पर 8,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर भी है। हायर के नए एसी खरीदने पर ग्राहकों को 1500 रुपये की वैल्यू वाली फ्री स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन भी मुफ्त ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंप्रेशर पर 12 साल का वारंटी दे रही है।