स्‍मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी Xiaomi अपने ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर Xiaomi सुपर सेल शुरू किया गया है। जहां पर कई शानदार स्‍मार्टफान पर ऑफर्स दिया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्‍च हुए हाईपर चार्जर वाला Xiaomi 11T Pro 5G स्‍मार्टफोन और Redmi Note 11 पर शानदार डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी शॉओमी का एक फोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां इन दोनों फोन्‍स के ऑफर्स और डिटेल्‍स की जानकारी दी जा रही है। यह ऑफर्स आपको Xiaomi Super Sale में दी जा रही है, जिसे आप 11 मार्च से 15 मार्च के बीच में खरीद सकते हैं।

Xiaomi 11T Pro 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 128GB में भारत में उपलब्‍ध है। इस फोन के बेस मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है, वहीं इसके अन्य दो मॉडल की कीमत 41,999 रुपये और 43,999 रुपये दी गई है।

Xiaomi 11T Pro स्‍पेसिफिकेशन
इस फोन के स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.67-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोलूशन के साथ आता है। यह 17 मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर है, जो 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज से जुड़ा है। फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर संचालित है और इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 120W Hyperfast चार्जिंग है।

कैमरा
प्राइमकी कैमरा 108MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड और 5MP का टेलीमैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है।

ऑफर्स
वेबसाइट पर दी गई ऑफर्स की बात करें तो HDFC कार्ड का उपयोग करने पर 5,000 रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है, जो फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी मिल रहा है। इसके साथ ही अगर एमआई का फोन एक्‍सचेंज किया जाता है तो 5 हजार के साथ ही 16,500 की छूट भी दी जाती है। वहीं 1000 का रिवार्ड एमआई कूपन दिया जाता है। वहीं 3 से 6 महीने की EMI 0 इंटरेस्‍ट लगती है। इसके अलावा फोन खरीदने पर अन्‍य उत्‍पादों पर 1,500 का डिस्‍काउंट दिया जाएगा।

Redmi Note 11
यह Snapdragon 680 प्रोसेसर पर संचालित है। यह तीन वेरिएंट 4GB + 64GB / 6GB +64GB / 6GB+128GB के साथ आता है। जिसकी कीमत क्रमश: 13,499 रुपये, 14,499 रुपये और 15,999 रुपये है। इसका डिस्‍प्‍ले 6.43 इंच FHD+ AMOLED के साथ आता है, जो 90Hz से जुड़ा है। इसमें 50MP का वाइड कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा और 2MP डेप्‍थ कैमरा है। जबकि फ्रंट्र में 13MP का कैमरा दिया गया है। बैटरी 5000mAh के साथ 33W फास्‍ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है।

ऑफर्स
इस फोन पर ऑफर्स की बात करें तो इसमें HDFC डेबिट, क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्‍काउंट, 2,000 का एडिशनल डिस्‍काउंट के साथ ही एक्‍सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। प्रीपेड ऑर्डर करने पर 1000 की छूट भी दी जा रही है। वहीं फोन के साथ अन्‍य उत्‍पाद खरीदने पर 1,500 तक का डिस्‍काउंट पाया जा सकता है।