भारत में OPPO F21 Pro 5G फोन को हाल ही में लॉन्‍च किया गया है। जिसकी सेल अब शुरू कर दी गई है और इसपर कंपनी द्वारा शानदार डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 8GB RAM है। Oppo F21 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है, जो गेमिंग परफॉर्मेंश को बेहतर बनाती है। इसमें 4500 mAh की बैटरी 33W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ दी गई है।

OPPO F21 Pro 5G कीमत और ऑफर्स
इस फोन की कीमत अमेजन पर 31,999 रुपये रखी गई है, लेकिन इसके बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्‍टोरेज के लिए कीमत 26,999 रुपये है। इसमें दो कलर वेरिएंट का ऑप्‍शन मिलता है। इस फोन पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक या 2500 रुपये तक की छूट HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड यूज करने पर दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसपर नो- कॉस्‍ट ईएमआई का भी ऑफर्स दिया जा रहा है। वहीं अगर आप पुराने फोन के बदले नए फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको 14,500 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर्स मिल सकता है।

इस हिसाब से अगर आप कैलकुलेशन करें तो 8GB RAM और 128GB स्‍टोरेज वेरिएंट के 31,999 रुपये वाले फोन को सिर्फ 9999 रुपये में खरीद सकते हैं। नो- कॉस्‍ट ईएमआई पर इसे आप 3000 रुपये का भुगतान कर घर ला सकते हैं।

स्‍पेसिफिकेशन: OPPO F21 Pro 5G में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED पंच होल डिस्‍प्‍ले 2400×1080 पिक्‍सेल के साथ दिया जाता है। 60Hz स्क्रीन के साथ ही इसमें पीछे की ओर आर्बिट लाइट दिया गया है, जो नोटिफिकेशन इंडिकेटर के रूप में काम करता है।

कैमरा: कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का माइक्रो कैमरा और 2MP का मोनो क्रोम कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूज किया जा सकता है। इस फोन के स्‍टोरेज को 1TB तक माइक्रो कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी: स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 33W SUPERVOOC सपोर्ट चार्जर दिया जाता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 63 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी आगे दावा करती है कि 5 मिनट का चार्ज तीन घंटे की कॉल या 100 मिनट की मूवी देखने के लिए पर्याप्त है।