ऐंड्रॉयड फोन दिखने और फंक्शनालिटी, दोनों के मामले में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। पिक्सल डिवाइस इस्तेमाल कर रहे लोग इस बात से अवगत हो सकते हैं कि Google अक्सर ‘फीचर ड्रॉप’ के माध्यम से अपनी स्मार्टफोन लाइनअप में नई सुविधाएं लाता है। 9to5Google की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘पर्सनल सेफ्टी’ ऐप का एक आंतरिक संस्करण जिसे 2019 में ‘फीचर ड्रॉप’ के हिस्से के रूप में पेश किया गया था, यह बताता है कि Google जल्द ही यूजर्स को अपने ऐंड्रॉयड फोन को डैश कैम के रूप में इस्तेमाल करने वाला फीचर दे सकता है।

अगर आपको पता नहीं है तो बता दें कि पर्सनल सेफ्टी ऐप ‘इमरजेंसी शेयरिंग’, ‘सेफ्टी चेक’ और ‘कार क्रैश डिटेक्शन’ जैसे कई काम के ऐप हैं जो पिक्सल डिवाइसेज और कुछ अन्य फोन जैसे नथिंग फोन (1) पर उपलब्ध हैं।

Personal Safety ऐप में दिखेगा नया फीचर

एक बार इनेबल होने के बाद, नया फीचर ‘Be prepared’ सेक्शन के तहत ‘Personal Safety’ ऐप में दिखाई देगा। यह आपके Android फ़ोन को डैशकैम में बदल देता है और फोन के कैमरे से कंप्रेस्ड वीडियो रिकॉर्ड करके ऑटोमैटिकली काम करता है। डैशकैम मोड में होने पर, यूजर्स फोन से Google Maps के जरिए नेविगेशन जैसे कोई भी काम कर पाएंगे। यदि आप बैटरी बचाना चाहते हैं तो पावर बटन ऑन करके अपने फोन को लॉक कर दें। इसके बाद भी डैशकैम फीचर के साथ वीडियो रिकॉर्ड होती रहेंगी।

फीचर सेट करते समय यूजर्स यह चुन सकते हैं कि क्या वे चाहते हैं कि उनका फ़ोन जैसे ही किसी ब्लूटूथ डिवाइस जैसे कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट करके रिकॉर्डिंग शुरू कर दे और डिस्कनेक्ट होने पर रिकॉर्डिंग बंद हो जाए। और अगर आप स्टोरेज के बारे में चिंतित हैं तो ध्यान रखें कि रिकॉर्डिंग तीन दिनों के बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगी। अगर आपने उन्हें मैनुअली सेव ना किया हो। डैशकैम फुटेज, कंप्रेस्ड फॉरमेट में रिकॉर्ड होगी और प्रति मिनट 30 एमबी तक का समय लगता है। और इसकी अधिकतम रिकॉर्डिंग अवधि 24 घंटे तक होती है।

सस्ते डैशकैम की तुलना में स्मार्टफोन के कैमरे बेहतर होते हैं, इसलिए यह वाकई एक काम का फीचर है। लेकिन ध्यान रहे कि फोन काफी कर्म हो सकता है क्योंकि इसका कैमरा लगातार ऑन रहेगा और फोन भी सीधे सूरज की रोशनी में रहेगा। हालांकि, अभी यह देखा जाना बाकी है कि इससे हैंडसेट की बैटरी लाइफ पर कितना असर पड़ेगा। उम्मीद है कि आने वाले Junem Pixel फीचर ड्रॉप में गूगल ऐंड्रॉयड फोन को डैशकैम के तौर पर पर इस्तेमाल करने के लिए अपडेट रोल आउट कर दे।