आज से करीब 10 साल पहले Google को Street View Services के लिए डेटा कैप्चर करने से रोक दिया गया था। अब आखिरकार गूगल ने भारत में अपनी 360-डिग्री स्ट्रीट व्यू सर्विस फीचर लॉन्च कर दिया है। अभी गूगल की इस सर्विस को देश के 10 शहरों में घरेलू कंपनी Tech Mahindra और मुंबई की कंपनी Genesis International के साथ मिलकर लाया गया है।
Google Street View Services को देश में नए National Geospatial Policy 2021 के चलते ही उपलब्ध कराया जा सका है। इस नई नीति के अनुसार घरेलू कंपनियां इस तरह के डेटा को लेक्ट कर सकती हैं और फिर इसे दूसरी कंपनियों को इस्तेमाल करने का लाइसेंस दे सकती हैं। इसके साथ ही भारत ऐसा पहला देश बन गया है जहां स्ट्रीट व्यू फीचर को पार्टनर कंपनियों के साथ मिलकर गूगल ने पेश किया है।
Google Street View Feature Launched
Street View फीचर को गूगल ने Project Gullify नाम दिया है और अभी इसे 10 भारतीय शहरों में ही लॉन्च किया गया है। साल के आखिर तक यह फीचर 50 शहरों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। दो साल में कंपनी का लक्ष्य 7,00,000 किलोमीटर मैपिंग करने की है। गूगल की जानकारी के मुताबिक, अभी 10 शहरों में 150,000 किलोमीटर की मैपिंग घरेलू कंपनियों द्वारा की गई है।
स्ट्रीट व्यू फीचर को इस्तेमाल करने की बात करें तो भारत में Google Maps को फोन या कंप्यूटर पर खोलकर यूजर्स किसी भी 10 शहर की सड़कों को ज़ूमइन कर सकते हैं और इसके बाद उसे देखने के लिए टैप कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि स्ट्रीटव्यू फीचर में स्थानीय कैफे और सांस्कृतिक जगहों से जुड़ी जानकारी होगी।
देखें 10 शहरों के नाम की लिस्ट
- अहमदनगर
- अमृतसर
- बेंगलुरू
- चेन्नई
- दिल्ली
- हैदराबाद
- मुंबई
- नासिक
- पुणे
- वड़ोदरा
2011 में बेंगलुरू पुलिस द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद गूगल ने भारत में स्ट्रीट व्यू फीचर पर रोक लगा दी थी। इसके बाद Wonobo और MapMyIndia जैसी भारतीय कंपनियों ने इंटरेक्टिव पैनोरमा मैप्स के अपने वर्जन ऑफर करना शुरू किए थे। लेकिन Google Maps के साथ इंटिग्रेशन के चलते Street View को लेकर उम्मीद है कि यह ज्यादा प्रभावशाली होगी। इसके साथ ही यूजर्स को स्थानीय जगहों को खोजने और सड़कों की हालत को बेहतर समझने में मदद मिलेगी।
Google ने इवेंट में बेंगलुरू और चंडीगढ़ के लिए मैप्स में स्पीड लिमिट के लॉन्च का ऐलान भी किया। आने वाले समय में स्ट्रीट व्यू फीचर के जरिए कुछ शहरों का स्ट्रीट-लेवल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी दिखना शुरू हो जाएगा।