Google अपने यूजर्स को Gmail, Youtube और Google Docs समेत कई सर्विसेस उपलब्ध कराती है और सोमवार शाम गूगल सर्विसेस डाउन हो गई हैं। जीमेल, यूट्यूब के डाउन होने के बाद यूजर्स ट्विटर पर इस समस्या के बारे में अपनी समस्या को लेकर ट्वीट भी करने लगे हैं। गूगल की सर्विस डाउन होने के चलते यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आउटेज के पीछे का क्या कारण रहा इस बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी कंपनी की तरफ से अभी सामने नहीं आई है।
प्रभावित हुई हैं ये Google Services
गूगल सर्विस डाउन होने के चलते केवल जीमेल, यूट्यूब और Google Docs ही नहीं बल्कि गूगल की अन्य सर्विसेस जैसे कि हैंगआउट, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव आदि सर्विस भी इससे प्रभावित हुई हैं। गूगल सर्विसेस डाउन होने के वजह से करोड़ों-अरबों यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
कुछ लोगों को जीमेल अकाउंट लॉग-इन करने पर 503 एरर कोड शो हुआ तो वहीं कुछ लोगों को लॉग-इन करने के दौरान 500 एरर कोड दिखाई दिया है। सर्विसेस डाउन होने के वज़ह से कुछ लोगों के Google Meet पर चल रही कॉल भी कनेक्ट नहीं हो पाईं तो वहीं कुछ लोग शेड्यूल कॉल को ज्वाइन करने में असमर्थ रहे। गूगल मीट कंपनी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है।

Youtube चलाने में आई यूजर्स को परेशानी तो कंपनी ने किया ट्वीट (फोटो- ट्विटर/team youtube)
सर्विसेज डाउन होने के बाद जब यूजर्स ट्विटर पर समस्या को लेकर ट्वीट करने लगे तो TEAM Youtube के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा है, ‘हम जानते हैं कि आप में से कई लोगों को YouTube एक्सेस करने में परेशानी हो रही है और हमारी टीम इस बारे में जानती है, हम इसपर काम कर रहे हैं’।
Google Services डाउन होने के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा Youtube Down और गूगल ट्रेंड करने लगा और इसपर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आईं, देखें…


Youtube, Gmail ठप होने के बाद आई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं (फोटो- ट्विटर)

Youtube, Gmail ठप होने के बाद आई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं (फोटो- ट्विटर)