Google ने आखिरकार ऐंड्रॉयड 14 (Android 14) के पहले पब्लिक बीटा अपडेट को रिलीज कर दिया है। इससे पहले टेक दिग्गज ने ऐंड्रॉयड 14 के दो डिवेलपर प्रिव्यू रोलआउट किए थे। फिलहाल Pixel 4a और दूसरे पिक्सल मॉडल के लिए Android 14 beta 1 अपडेट उपलब्ध है। यूजर्स Pixel प्रोग्राम में एनरोल करके बीटा बिल्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूजर्स सिस्टम इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और इसे मैनुअली फ्लैश भी कर सकते हैं। अपडेट का साइज़ करीब 2.15 जीबी है।
कंपनी द्वारा शेयर की गई टाइमलाइन के मुताबिक, ऐंड्रॉयड 14 अगले दो महीने के लिए बीटा फेज में उपलब्ध होगा। इसके बाद कंपनी जून और जुलाई में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को स्टेबिलाइज़ मोड में उपलब्ध कराएगी। ऐंड्रॉयड 14 का फाइनल स्टेबल बिल्ड अगस्त 2023 तक सभी सपोर्टेड डिवाइस के लिए रिलीज किया जाएगा।
इन पिक्सल डिवाइस में मिलेगा ऐंड्रॉयड 14 बीटा अपडेट–
– Pixel 4a (पिक्सल 4ए)
– Pixel 5a (पिक्सल 5ए)
– Pixel 5 (पिक्सल 5)
– Pixel 6a (पिक्सल 6ए)
– Pixel 6 (पिक्सल 6)
– Pixel 6 Pro (पिक्सल 6 प्रो)
– Pixel 7 (पिक्सल 7)
– Pixel 7 Pro (पिक्सल 7 प्रो)
बता दें कि अगर आपके पास पिक्सल स्मार्टफोन नहीं है तो आप किसी स्मार्टफोन या टैबलेट UI में, ऐंड्रॉयड इम्युलेटर पर जाकर एक वर्चुअल डिवाइस को सेटअप कर ऐंड्रॉयड 14 को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इसके अलावा आप Treble-कंप्ल्यांट डिवाइस पर जेनरिक सिस्टम इमेज (GSI) बिल्ट डाउनलोड कर इंस्टॉल करके भी ऐंड्रॉयड 14 का अनुभव ले सकते हैं। इनमें वनप्लस, शाओमी, ऑनर और Asus डिवाइस शामिल हैं।
Android 14 new features (ऐंड्रॉयड 14 के नए फीचर्स)
ऐंड्रॉयड डिवेलपर के ब्लॉग के मुताबिक, ऐंड्रॉयड 14 के साथ कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें स्मार्टर सिस्टम यूआई, बेहतर सिस्टम शेयरशीट और ज्यादा शानदार ग्राफिक्स क्षमता शामिल हैं। इस अपडेट के साथ यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड फीचर्स जैसे प्री-ऐप लैंग्वेज प्रीफरेंस और बेहतर प्राइवेसी सेटिंग्स भी मिलेंगे।
आने वाले बीटा बिल्ड में गूगल द्वारा ऐंड्रॉयड 14 में और ज्यादा फीचर शामिल किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि यह एक बीटा बिल्ड है इसलिए हो सकता है कि कुछ बेसिक फंक्शन काम ना करें। इसलिए हम यूजर्स को प्राइमरी डिवाइस में बीटा बिल्ड इंस्टॉल ना करने की सलाह देते हैं।