Google Play’s Best of 2024 Apps, Games: गूगल ने आज (19 नवंबर 2024) को भारत में प्ले स्टोर (Play Store) पर टॉप गेम्स और ऐप्स की वार्षिक लिस्ट रिलीज कर दी। Google Play Best of 2024 awards में उन ऐप्स को शामिल किया जाता है जो प्रैक्टिकल और यूजर-सेंट्रिक डिजाइन ऑफर करते हैं। गूगल ने पर्सनलाइज्ड न्यूज, फैशन स्टायलिंग, सोशल गेमिंग और स्मार्ट एक्सपेंस ट्रैकिंग जैसे सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चलते हुए एडवांसमेंट पर भी जोर दिया है।
Alle, Indus Battle Royale, Squad Busters, WhatsApp और Sony LIV भारत में Google Play के Best of 2024 ऐप्स और गेम्स में शामिल हैं।
2024 में गूगल प्ले के बेस्ट ऐप्स और गेम्स: Google Play’s Best of 2024 Apps, Games
एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल प्ले ने भारत में साल के बेस्ट ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। सेल्फ-स्टायलिंग के लिए डिवेलप किए गए Alle को बेस्ट ऐप का अवार्ड मिला है। यह ऐप AI के जरिए पर्सनलाइज्ड आउटफिट आइडिया, एक्सपर्ट एडवाइस, वर्चुअल ट्राई-ऑन्स और इंस्टेंट आउटफिट फीडबैक जैसे फीचर्स ऑफर करता है। बेस्ट ऐप के साथ ही इस ऐप ने Best for Fun अवार्ड भी अपने नाम किया।

जियो का नया ऑफर! कम दाम में नया रिचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, चेक करें सारे ऑफर्स
वहीं 180 देशों में 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) को सर्च दिग्गज ने Best Multi-device App अवार्ड दिया। Google Play Best Of 2024 India लिस्ट में कंपनी ने बड़ी स्क्रीन के लिए डिवेलप किए गए ऐप्स को भी अवार्ड दिया। Sony LIV ने यह टाइटल जीता। Best for Watches कैटेगिरी में Baby Daybook ने जबकि साल के Best Hidden Gem कैटेगिरी में Rise: Habit List ने खिताब अपने नाम किया।
गूगल के मुताबिक, Squad Busters साल का बेस्ट गेम और बेस्ट मल्टीप्लेयर ऐप रहा। वहीं Indus Battle Royale को Best Made in India ऐप का टाइटल मिला। Clash of Clans को गूगल ने बेस्ट मल्टी-डिवाइस गेम का अवार्ड दिया।
Your Grace को बेस्ट स्टोरी अवार्ड और Bloom – A puzzle adventure को Best Indie कैटेगिरी में अवार्ड मिला। पिछले साल गूगल प्ले स्टोर पर वापसी करने वाले Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने Google Play’s Best of 2024 की गेम्स लिस्ट में बेस्ट ऑनगोइंग अवॉर्ड अपने नाम किया।
Google Play, Google Play Best of 2024, Top Android Apps, Top Android Games, गूगल प्ले, गूगल प्ले टॉप ऐंड्रॉयड ऐप्स, ऐंड्रॉयड ऐप्स, Top 10 Android Apps, Google