Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL launched: गूगल ने भारत में मंगलवार को Made By Google इवेंट में अपने नए Google Pixel 9 Series स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया। फ्लैगशिप Pixel 9 Series के नए स्मार्टफोन्स को नए Tensor G4 प्रोसेसर, IP68 रेटिंग और 16 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

गूगल ने नए पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन्स में 7 साल तक ऐंड्रॉयड OS अपडेट मिलने का वादा किया गया है। पिक्सल 9 में डुअल रियर कैमरा जबकि प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा मिलते हैं। आपको बताते हैं नए पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Har Ghar Tiranga Certificate 2024: ‘हर घर तिरंगा’ सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड ऐसे करें, यहां अपलोड करें अपनी सेल्फी

Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL price in India

पिक्सल 9 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को पियोनी, पॉर्सेलियन, ऑब्सिडियन और विंटनग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। भारत में 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

वहीं Pixel 9 Pro स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,09,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। पिक्सल 9 प्रो एक्सएल की बात करें तो इसके 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। दोनों प्रो मॉडल्स हेज़ल, पोर्सेलियन, रोज़ क्वार्ट्ज़ और ऑब्सिडियन कलर में उपलब्ध कराया गया है।

पिक्सल 9 सीरीज को फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स पर 22 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

175 रुपये वाला धमाकेदार जियो प्लान, पूरे 28 दिन की वैलिडिटी, 12 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन फ्री

Pixel 9 specifications

पिक्सल 9 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है और इसमें 7 साल के ओएस अपडेट का वादा है। इस फोन में 6.3 इंच (1,080 x 2,424 पिक्सल) Actua OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 422पीपीआई है और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस 60 से 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलता है। डिवाइस में Titan M2 सिक्यॉरिटी को-प्रोसेसर के साथ Tensor G4 चिसेट मौजूद है।

कैमरे की बात करें तो पिक्सल 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल ऑक्टा PD वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है जो 8x तक Super Res Zoom और 1/1.31 इंच इमेज सेंसर साइज़ के साथ आता है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी क्वाड PD अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। डिवाइस में आगे की तरफ 10.5 मेगापिक्सल डुअल PD सेल्फी कैमरा मौजूद है। पिक्सल 9 स्मार्टफोन में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स मिलते हैं।

फोन में कई AI फीचर्स जैसे Magic Eraser, Best Take, Photo Unblur और Night Sight मिलते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि पिक्सल 9 स्मार्टफोन 30 मिनट में 55 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। सिंगल चार्ज में 24 घंटे से ज्यादा समय तक बैटरी चलने का दावा है। डिवाइस का डाइमेंशन 152.8×72.0x8.5mm और वजन 198 ग्राम है।

गूगल पिक्सल 9 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, गूगल कास्ट, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL specifications

पिक्सल 9 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच (1280 x 2856 पिक्सल) Super Actua (LTPO) OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 495 पीपीआई और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। स्क्रीन 1 से 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में 6.8 इंच (1,344 x 2,992) SuperActua (LTPO) OLED डिस्प्ले मौजूद है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 486 पीपीआई है। जबकि स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। दोनों मॉडल्स में Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलता है।

पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल MP Octa PD वाइड कैमरा, 48 मेगापिक्सल क्वाड एचडी टेलिफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 42 मेगापिक्सल डुअल PD सेल्फी कैमरा मिलता है। प्रो मॉडल 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

पिक्सल 9 प्रो को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जबकि पिक्सल 9 प्रो XL में 5060mAh की बैटरी मिलती है। दोनों फोन्स में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग मिलता है।