Pixel Smartphones discount: अगर आपको नए पिक्सल स्मार्टफोन (Pixel Smartphone) का इंतजार है तो निश्चित तौर पर आपकी निगाहें आज (13 अगस्त 2024) को होने वाले Pixel 9 Series के लॉन्च पर होंगी। नए पिक्सल स्मार्टफोन्स की बिक्री अगले सप्ताह से शुरू होगी। हालांकि, पिक्सल 9 सीरीज के आधिकारिक लॉन्च से एक दिन पहले ही गूगल इंडिया (Google India) ने भारत में बने ‘Made in India’ Pixel 8 डिवााइसेज को बाजार में उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
अगर आप गूगल के नए पिक्सल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप मौजूदा पिक्सल सीरीज के बारे में सोच सकते हैं। Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel 8a स्मार्टफोन को फिलहाल ऑल-टाइम लो प्राइस पर ऑनलाइन लिया जा सकता है।
175 रुपये वाला धमाकेदार जियो प्लान, पूरे 28 दिन की वैलिडिटी, 12 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन फ्री
हम आपको बता रहे हैं उन भी पिक्सल स्मार्टफोन्स के बारे में जो अभी खरीदने के लिए पर्फेक्ट हैं। जानें इन पर मिल रहीं डील्स और ऑफर्स के बारे में…
पिक्सल 7: Pixel 7
ऑफर प्राइस: 32,999 रुपये
अगर आप ऐसे पिक्सल स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं जिसकी कीमत एक मिड-रेंज फोन जितनी हो तो पिक्सल 7 एक बढ़िया विकल्प है। मजेदार बात है कि पिक्सल 7ए की तुलना में आप फिलहाल पिक्सल 7 फोन को ज्यादा किफायती दाम पर ले सकते हैं। Pixel 7 में Tensor G2 चिप, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.3 इंच स्क्रीन दी गई है। फोन को ऐंड्रॉयड 13 के साथ उपलब्ध कराया गया था और इसे Android 15 व Android 16 अपडेट मिलेंगे। अगर आप स्टॉक ऐंड्रॉयड वाला एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन चाहते हैं तो गूगल का यह फोन एकदम सही च्वॉइस है।
पिक्सल 7 प्रो:Pixel 7 Pro
ऑफर प्राइस: 44,999 रुपये
गूगल के इस फ्लैगशिप पिक्सल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पिक्सल 8ए से कम दाम में आने वाला यह बेस्ट कैमरा स्मार्टोन है। गूगल पिक्सल सीरीज के इस फोन में प्रीमियम डिजाइन दी गई है। डिवाइस में Tensor G2 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम व 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2K रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। बता दें कि अपग्रेडेड पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन की कीमत पिक्सल 7 प्रो की तुलना में फिलहाल दोगुनी है। यह एक बड़ी वजह है कि इस प्रीमियम फोन को खरीदना बेहतर हो सकता है।
पिक्सल 8ए: Pixel 8a
ऑफर प्राइस: 52,999 रुपये
अगर आप लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट वाला कॉम्पैक्ट ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। पिक्सल 8ए फिलहाल दुनिया के उन चुनिंदा फोन में से एक ह जिसे 7 बड़े Android OS अपग्रेड मिलेंगे। इसका मतलब है कि पिक्सल 8ए स्मार्टफोन 2030 तक अप-टू-डेट रहेगा।
लेकिन अगर आप 60,000 रुपये से ज्यादा पैसे खर्च करने की सोच रहे हैं तो अपकमिंग पिक्सल 9 सीरीज के लिए रुक सकते हैं। नए पिक्सल फोन्स नई डिजाइन, हार्डवेयर और AI फीचर्स के साथ बेहत सॉफ्टवेयर फीचस मिलेंगे।