Google Pixel 7 Series को लेकर पिछले कई सप्ताह से खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब आखिरकार 6 अक्टूबर को Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro से पर्दा उठा उठाया जाएगा। ‘Made by Google’ इवेंट में नई पिक्सल सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में टेक दिग्गज द्वारा पहली Pixel Smartwatch भी उपलब्ध कराई जा सकती है। बता दें कि हाल ही में गूगल पिक्सल 7 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हुई है।
Made by Google launch event: What to expect
Made by Google इवेंट की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। इवेंट का आयोजन न्यूयॉर्क के विलियम्सबर्ग में किया जाएगा। गूगल अपने इवेंट में नई पिक्सल डिवाइस- Pixel 7, Pixel 7 Pro और Google Pixel Watch लॉन्च करेगा। इसके साथ ही कंपनी द्वारा अपने पोर्टफोलियो में कुछ और नए प्रोडक्ट शआमिल किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इन सभी डिवाइस को बिक्री के लिए Google के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
नए पिक्सल 7 फोन्स ऐंड्रॉयड 13 के साथ आएंगे। इनमें Google का कस्टम मोबाइल चिपसेट Tensor दिया जाएगा। इस चिपसेट को सैमसंग के साथ साझेदारी में बनाया गया है। लीक हुई बेंचमार्क से पता चला है कि सेकंड जेनरेशन वाले Tensor चिपसेट में पहले से बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके अलावा खबरें हैं कि नए पिक्सल फोन की कीमतें पिछले साल के मॉडल जितनी ही होंगी।
गूगल 6 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकता है। गूगल ने अपनी पहली वॉच को इसी साल आयोजित हुए Google I/O इवेंट में प्रदर्शित किया था। Pixel Watch को बोल्ड, सर्कुलर और डोम डिजाइन के साथ लाया जाएगा। इसे रीसाइकल्ड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है और कस्टमाइज हो सकने वाले बैंड्स साथ आते हैं। इसमें Google WearOS मिलता है। और इसमें Fitbit के हेल्थ और फिटनेस टूल मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच सभी पिक्सल और ऐंड्रॉयड फोन के साथ काम करती है। इसके साथ ही यह पिक्सल बड्स प्रो और पिक्सल बड्स ए-सीरीज वायरलेस ईयरबड्स को भी सपोर्ट करेगी।
पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो की बात करें तो इनमें 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम ऑप्शन मिल सकते हैं। ये स्मार्टफोन 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। उम्मीद है कि गूगल के इन फोन में पिछले वेरियंट की तुलना में थोड़ी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिलेगी। जर्मनी की एक वेबसाइट Winfuture.De के मुताबिक, पिक्सल 7 प्रो में 5000mAh की बैटरी होगी।
Pixel 7, Pixel 7 Pro Camera
कैमरे की बात करें तो पिक्सल 7 में पिक्सल 6 वाला ही कैमरा सेटअप मिलेगा। पिक्सल 7 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी होगा। खबरें हैं कि पिक्सल 7 प्रो में दो नए कैमरा मोड मिलेंगे। इनमें सिनेमैटिक मोड और मैक्रो फोकस मोड शामिल हैं।
Pixel 7, Pixel 7 Pro Expected price
लीक में पता चला है कि पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो की कीमत 599 डॉलर (करीब 48,600 रुपये) और 899 डॉलर (करीब 72,900 रुपये) हो सकती है।
Made by Google launch event: When and how to watch live event
इवेंट में शामिल होने के लिए कंपनी ने प्रेस इनवाइट भेजे हैं। लेकिन अगर आप अमेरिका से बाहर देशों में हैं तो इस इवेंट को GoogleStore.com/events पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप Google’s Made by Google’22 YouTube चैनल पर भी जा सकते हैं। आप रियल-टाइम अपडेट के लिए @madebygoogle को भी फॉली कर सकते हैं।