Google Pixel 4a Price: भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। Google Pixel 3a का अपग्रेड वर्जन है Pixel 4a स्मार्टफोन। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Google के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को होल-पंच डिस्प्ले और स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ उतारा गया है।
Google Pixel 4a specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। फोन में 5.81 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 443 पिक्सल प्रति इंच है। फोन में ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट भी मिलता है।
Google Pixel 4a Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई 802.11एसी, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी क्षमता: गूगल पिक्सल 4ए में 3,140 mAh की बैटरी मिलेगी और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा डिटेल्स
गूगल पिक्सल 4ए के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.7 है, साथ में एलईडी फ्लैश भी है। कैमरा डुअल एक्सपोज़र कंट्रोल के साथ एचडीआर+ सपोर्ट, टॉप शॉट, पोर्ट्रेट मोड और फ्यूज्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, इसमें अपर्चर एफ/2.0 है।
Google Pixel 4a Price in India
गूगल पिक्सल 4ए के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये तय की गई है। सीमित समय के लिए Google का ये लेटेस्ट मोबाइल फोन 29,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Google Pixel 4a के सेल की बात करें तो इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स Flipkart पर 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसी तारीख से Flipkart Big Billion Days Sale का भी आगाज़ हो रहा है।