Google Pixel 4a Launch Today, upcoming smartphones 2020: गूगल आज अपने लेटेस्ट और किफायती स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 4ए को लॉन्च करने वाली है। आइए आपको आगामी Google Pixel स्मार्टफोन के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Google Pixel 4a Specifications (उम्मीद)
गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 और लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ उतारा जा सकता है। फोन में होल-पंच डिज़ाइन के साथ 5.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस आगामी गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
इसके अलावा फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Google Pixel 4a Camera (उम्मीद)
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 12.2MP कैमरा सेंसर तो वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है।
रेग्यूलर पिक्सल 4ए के अलावा ऐसा कहा जा रहा है की जहां नेक्स्ट-ज़ेनरेशन नेटवर्क सपोर्ट यानी जिन भी मार्केट में 5जी है वहां कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के 5जी वेरिएंट को भी उतार सकती है। हालांकि, भारत में इस फोन का 4जी वेरिएंट ही उतारा जा सकता है।
Google Pixel 4a Price (उम्मीद)
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 4a के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $299 (लगभग 22,400 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $349 (लगभग 26,100 रुपये) हो सकती है।
याद करा दें की पिछले साल मई में भारत में Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था।
Google Pixel 4a Launch Time
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की फिलहाल गूगल ने पिक्सल 4ए के लॉन्च समय यानी फोन कितने बजे लॉन्च होगा इस बात से पर्दा नहीं उठाया है।
48MP कैमरा वाले Poco M2 Pro की अगली Flipkart सेल अब इस दिन, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy M31s vs Galaxy M31: एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स, जानें