Google Pixel 10a: गूगल ने पिछले साल (2025) में अपनी पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च की थी। और फिर खबरें आईं कि 2025 खत्म होने से पहले Pixel 10a स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। कई सारी लीक में पिक्सल 10ए हैंडसेट से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। हम आपको बता रहे हैं कि आने वाले इस बजट पिक्सल डिवाइस की संभावित कीमत, लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन से जुड़ी हर जानकारी…
डिजाइन
Pixel 10a के लीक हुए CAD रेंडर्स से पता चलता है कि आने वाले डिवाइस में पिछले पिक्सल 9ए जैसी डिजाइन ही मिलेगी। ऐसा लगता है कि फोन में रियर पर गूगल एक फ्लैट प्लास्टिक बैक पैनल देगा और इस पर एक छोटा पिल-शेप आइलैंड मिलेगा जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max पर हजारों रुपये की बचत, अमेज़न सेल में धमाकेदार डील, चेक करें ऑफर
पिछले वेरियंट की तरह नए पिक्सल 10ए में भी मोटे बेज़ल्स दिए जा सके हैं। याद दिला दें कि गूगल पिक्सल A-Series को मोटे बेज़ल्स के साथ लॉन्च किया जाता रहा है ताकि ये कंपनी के प्रीमियम फोन्स से अलग दिखे।
डिस्प्ले
पिक्सल 9ए की तरह ही पिक्सल 10ए में भी 6.3 इंच OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। ऐसी भी खबरें हैं कि Google के इस फोन में LTPS टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसका मतलब है कि स्क्रीन 1 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से नीचे नहीं दी जाएगी।
2025 बना धरती का अब तक का सबसे गर्म साल, टूटे सभी रिकॉर्ड, NASA की रिपोर्ट में खुलासा
स्पेसिफिकेशन्स
गूगल आमतौर पर अपनी Pixel A Series डिवाइसेज में लेटेस्ट Tensor चिपसेट देता है। लेकिन इस बार लगता है गूगल भी ऐप्पल के नक्शे-कदम पर है। Android Headlines की एक रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि Pixel 10a में Tensor G4 चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि पिक्सल 9 सीरीज को भी नए Tensor G4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था।
आने वाले पिक्सल 10ए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। Google द्वारा इस डिवाइस में 5199mAh बड़ी बैटरी दी जा सकती है। फोन को पिछले साल जितनी ही चार्जिंग स्पीड के साथ पेश किया जाएगा।
Pixel 10a launch date, price
X पर जाने-माने टिप्स्टर @MysteryLupin के मुताबिक, Pixel 10a स्मार्टफोन को 17 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत करीब 52,000 रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं 256GB स्टोरेज वेरियंट को करीब 63,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि अभी इस बारे मे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इसलिए हमारी सलाह है कि इस जानकारी को एकदम सच ना मानें क्योंकि आधिकारिक लॉन्च के समय जानकारी में बदलाव हो सकता है।
