Google Pixel 10 Series Launch: गूगल कल (20 अगस्त 2019) अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Google Pixel 10 Series में चार नई डिवाइसेज- Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro, Google Pixel 10 Pro XL और Google Pixel 10 Pro Fold लॉन्च किए जा सकते हैं। गूगल के इन आने वाले फोन्स में क्या-कुछ होगा खास? आपको बताते हैं आने वाले गूगल पिक्सल 10 सीरीज की लीक कीमत,कैमरा और अन्य डिटेल्स के बारे में…

Google Pixel 10 Design

पिक्सल 10 सीरीज में स्लिम प्रोफाइल के साथ आइकॉनिक हॉरिज़ॉन्टल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इन फोन्स को एक टाइटेनियम फ्रेम और रियर पर ज्यादा रिफाइन्ड मैट ग्लास के साथ पेश किया जाएगा ताकि ग्रिप बेहतर हो सके। फोन को नए कलर्स जैसे ऑब्सिडियन ब्लैक, पोर्सलेन व्हाइट और लिमिटेड-एडिशन एमेरल्ड ग्रीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

सिर्फ 399 रुपये में GPT-5 का मजा! OpenAI ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ChatGPT Go प्लान, मिलेगा UPI सपोर्ट भी

Google Pixel 10 Display

स्मार्टफोन में 6.3 इंच बड़ी LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ तक हो सकता है। डिस्प्ले को स्मूथ एनिमेशन और बेहतर गेमंग परफॉर्मेंस के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। गूगल अपने प्रतिद्वन्दियों को टक्कर देने के लिए आउटडोर ब्राइटनेस लेवल को बढ़ाने पर भी काम कर रही है।

Google Pixel 10 Processor

पिक्सल 10 सीीज डिवाइसेज को गूगल के इन-हाउस Tensor G5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, गूगल ने इन चिपसेट को टीएसएमसी के 3m फैब्रिकेशन प्रोसेस पर प्रोड्यूस करने के लिए TSMC के साथ पार्टनरशिप की है। Tensor चिपसेट का इस्तेमाल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए किया गया है और पिछले गूगल पिक्सल फोन्स में हीटिंग की खबरें आई थीं। उम्मीद है कि इस साल आने वाले फोन्स में ऐसा नहीं होगा। हालांकि, डिवाइसेज को ऐंड्रॉयड 15 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बार पिक्सल डिवाइसेज के RAM साइज़ में भी इजाफा होगा। इसके अलावा, नए AI फीचर्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

Apple का बड़ा प्लान! कंपनी जल्द ला सकती है iPhone चिप वाला सस्ता MacBook, कीमत सिर्फ 52000 रुपये से होगी शुरू

Google Pixel 10 Camera

पिक्सल 10 सीरीज में एक हॉरिज़ॉन्टल कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है। कैमरा मॉड्यूल को पिक्सल स्मार्टफोन्स की पहचान माना जाता है और इस बार इनके और स्लिम होने की उम्मीद है। इसके अलावा इन डिवाइसेज को Astrophotography 2.0 और अपग्रेडेड लो-लाइट शूटिंग जैसे नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे को 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड और 11MP टेलिफोटो सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Google Pixel 10 Battery, Charging

गूगल पिक्सल 10 डिवाइस में 4800mAh बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 45W फासट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। गूगल द्वारा AI ऑप्टिमाइज़ेशन के जरिए बैटरी हेल्थ मैनेजमेंट में सुधार किए जाने की उम्मीद है।

Google Pixel 10 series expected price

बात करें गूगल पिक्सल 10 की तो इस फोन को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। डिवाइस को ऑब्सिडियन, फ्रॉस्ट, इंडिगो और लिमनसेलो कलर में पेश किया जा सकता है।

Google Pixel 10 Pro को भारत में 90,600 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। डिवाइस को पोर्सलेन, जेड, मूनस्टोन और ऑब्सिडियन कलर में पेश किया जा सकता है।

Google Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन को 1,17,700 रुपये के करीब दाम पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन को प्रो मॉडल वाले ही कलर्स में पेश किया जाएगा।

गूगल के फ्लैगशिप फोल्डेबल Google Pixel 10 Pro Fold को बाजार में 1,79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस को जेड और मूनस्टोन कलर में पेश किया जाएगा।