Google New Android Features June 2025: टेक दिग्गज गूगल, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए ऐंड्रॉयड फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब Google ने अपने ब्लॉग में जून 2025 में रिलीज किए गए 6 नए ऐंड्रॉयड फीचर्स रिलीज किए हैं। यूजर के इंट्रेस्ट के आधार पर डेली AI-जेनरेटेड ऑडियो से लेकर सभी डिवाइसेज पर कस्टमाइज्ड google Home Favourites तक, इन पर्सनलाइज्ड फीचर्स के साथ यूजर्स कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग में इन फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। चलिए आपको बताते हैं गूगल के इन टॉप-6 ऐंड्रॉयड फीचर्स के बारे में…
अपनी ग्रुप चैट्स को दें पर्सनल टच (Give your group chats a personal touch)
गूगल के मुताबिक, यूजर्स जल्द ही Google Messages में नए फीचर्स के साथ ग्रुप चैट्स को पर्सनलाइज कर पाएंगे। जैसे आप अपने RCS ग्रुप जिनमें आप सबसे ज्यादा बात करते हैं उन्हें एक यूनीक नाम देने के साथ ही कस्टम आइकन सेट कर पाएंगे ताकि यह दूसरे ग्रुप से अलग दिखे। इसके अलावा, आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में किन फ्रेंड्स ने RCS इनेबल किया है और चुनिंदा ग्रुप चैट के लिए उन्होंने नोटिफिकेशन म्यूट किए हैं, यह भी एक निश्चित अवधि के लिए पता चलेगा।
नए इमेज एडिटर के साथ हर फोटो में बनेगा और बेहतर (Bring out the magic in every photo with the new image editor)
Google Photos में एडिटिंग करना अब पहले से बेहद आसान हो गया है। जल्द ही रीडिजाइन इमेज एडिटर रोलआउट किया जाएगा। नए AI-पावर्ड सिझावों से यूजर्स एक सिंगल टैप में अपने फोटोज को और बेहतर एडिट कर सकेंगे। फोटो एडिट करने के लिए आपको सही टूल मिलेगा, आप सिर्फ टैप करके सर्कल या ब्रश का इस्तेमाल कर फोटो एडिट कर पाएंगे। Reimagine फीचर के साथ यूजर्स को बताना होगा कि वे क्या चाहते हैं, और इसके बाद उनके आइडिया के मुताबिक, फोटो एडिट हो जाएगा। Auto फ्रेम के साथ आपको किसी सीन को ठीक तरह से क्रॉप करने में मदद मिलेगी।
अपनी डिवाइसेज पर Google Home Favorites को करें कस्टमाइज़
जल्द आ हे इस फीचर के साथ यूजर्स अपने Google Home ऐप में अपने फेवरिट के लिए डिवाइस-स्पेसिफिक सेटअ करके स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स को ढूंढने और मैनेज रकर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपने सिक्यॉरिटी कैमरा को Google TV पर पिन कर सकते हैं, अपने किचन स्पीकर को ऐंड्रॉयड फोन को।
ट्रैवल के दौरान सेफ्टी चेक के लिए अतिरिक्त समय
Personal Safety app में अपनी सेफ्टी चेक का समय बढ़ाकर मन की शांति के साथ अपनी आउटिंग जारी रख सकते हैं। जब आप बाहर व्यायाम कर रहे हों या अकेले घूम रहे हों, तो सेफ्टी चेक आपको यह सुनिश्चित करने के लिए एक विशिष्ट चेक-इन समय निर्धारित करने देती है कि आप सुरक्षित रूप से वापस पहुंचें। और अगर कोई जवाब नहीं मिलता है, तो आपकी लोकेशन को इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किया जाएगा। अब, यदि आप अपनी रेस के बीच में स्मूथी के लिए रुकने का फैसला लेते हैं, तो आप पूरी तरह से नई सेफ्टी चेक बनाने के बजाय अपने फोन या स्मार्टवॉच के टैप से चेक-इन समय को आसानी से बढ़ा सकते हैं।
नए Emoji Kitchen stickers के साथ खुद को बेहतर तरीके से करें बयां
नए इमोजी किचन स्टिकर कॉम्बिेशन आपकी चैट को और शानदार बनाएंगे। अब आप पॉइन्ट ? या फ्लेक्स ?, थैंकफुल कैरेट्स ? + ? से पॉइन्टिंग पिग ? + ? जैसे इमोजी Gboard के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
अपनी Wear OS वॉच से करें फास्ट पेमेंट
अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाना और बेहतर होगा क्योंकि आप अपनी Wear OS स्मार्टवॉच से पेमेंट कर सकते हैं। आप सिटी ट्रांजिट कार्ड के साथ टैप करके पेमेंट कर सकते हैं चाहें आपका Google Wallet ऐप बंद हो। अगर आप टैप करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सुनिश्चित कर लें कि आपकी सेटिंग्स में यह फीचर ऑन हो।