2023 खत्म होने वाला है। एक ऐसा साल जिसने खट्टे-मीठे दोनों तरह के अनुभव दिए। 2023 में मीम्स की बात करें तो इन्होंने यूनिवर्सल लैंग्वेज का काम किया। सेल्फ-केयर और टेक्नोलॉजी ने हमारे दिलों में जगह बनाई। चांद की सतह पर पहुंचने से लेकर आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारत डटा रहा और दुनियाभर को अपनी ताकत दिखाई। भारत में 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ। जनवरी 2023 से लेकर दिसबर तक कई बड़ी मूवी आईं और बॉक्स ऑफिस पर छाया सूखा खत्म हुआ। गूगल ने एक बार 2023 के लिए अपनी सर्च रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलिब्रिटी, एक्ट्रेस, मीम, मूवी, स्पोर्ट्स टीम, एथलीट आदि शामिल हैं। हम आपको बता रहे हैं 2023 में सबसे ज्यादा सर्च और पॉप्युलर होने वाले टॉप-10 मीम्स के बारे में जो इंटरनेट पर छाए रहे।

1.भूपेंद्र जोगी मीम (Bhupendra Jogi meme)
भूपेंद्र जोगी मीम ने 2023 में इंटरनेट पर धूम मचा दी। एक मजाकिया और रिलेटेड कैरेक्टर जो इंटरनेट पर वायरल हो गया। यह मीम आम आदमी के हर दिन के संघर्ष का सिंबल बन गया। इस मीम ने लोगों को एक साथ हंसने का मौका दिया। देखें मीम…

2. मोये-मोये मीम (Moye Moye meme)
‘मोये-मोये’ दो ऐसे शब्द जो अचानक से इंटरनेट पर छा गया। हर रील, शॉर्ट वीडियो और सोशल मीडिया पर इन दो शब्दों वाले मीम की बाढ़ आ गई। गूगल के मुताबिक, यह फ्रेज ‘मोये मोये’ मीम इंटरनेट पर दूसरा सबसे वायरल मीम बन गया।

3.जस्ट लुकिंग लाइक ए वाउ (‘Just looking like a wow’ meme)
सो ब्यूटिफुल,सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक ए वाउ – (So beautiful, so elegant, just looking like a wow)- क्या आम और क्या खास, हर इंसान इस एक लाइन को बोलते दिख रहा। हर दूसरी सोशल मीडिया वीडियो पर एक तरह से यह मीम- फैशन का दूसरा नाम बन गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस, दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह तक ने इस मीम को पोस्ट किया। लेकिन सबसे पहले दिल्ली के तिलक नगर की एक बुटीक स्टोर ओनर के वीडियो से यह ट्रेंड वायरल हुआ था।

4. आयें मीम (‘Aayein’ meme)
6th क्लास में पढ़ने वाले बिहार के आदित्य कुमार को उस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर लोकप्रियता मिली। अपने फेवरिट सब्जेक्ट के बारे में सवाल पूछने पर आदित्य ने मजेदार जवाब दिए। आदित्य का यह अंदाज वायरल मीम बन गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ।

5. ‘औकात दिखा दी’ (‘Aukaat Dekha Di’ meme)
‘औकात दिखा दी’ मीम फिलहाल इंटरनेट पर जमकर पॉप्युलर हो रहा है।

6. ‘Only in Ohio’ meme
2016 में आए “Ohio will be eliminated” जोक से निकले इस मीम ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

7. ‘द बॉयज’ मीम (‘The Boys’ meme)
द बॉयज मीम ने सुपरहीरोज की दुनिया को मीम कल्चर में ला दिया। ‘The Boys’ के फैंस ने रील्स क्रिएट कीं जिनमें लड़कों के ग्रिप को अलग-अलग सिचुएशन और पोज में दिखाया गया।

8. ‘द एल्विश भाई’ मीम (‘The Elvish Bhai’ meme)
एल्विश भाई मीम इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव पर बने इस मीम ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया।

9.‘The Waffle House Has Found Its New Host’ meme

10.‘Smurf Cat’ meme