Save Money via Google Maps: क्या आप भी कहीं आने-जाने के दौरान सफर में टोल बचाना चाहते हैं? अपनी अगली रोड ट्रिप के दौरान भीड़भाड़ वाले हाईवे के सिरदर्द से बचने और टोल पर पैसा बचाने के आसान तरीके हैं। आप दुनिया में सबसे ज्यादा पॉप्युलर नेविगेशन ऐप यानी Google Maps की कुछ ट्रिक्स अपनाकर सस्ती ड्राइव का मजा लेने के साथ ही हाईवे और टोल को स्किप कर सकते हैं।

iPhone और Android दोनों स्मार्टफोन यूजर्स सिंपल सी ट्रिक के साथ अपने रास्ते में पड़ने वाले हाईवे और टोल प्लाजा से बच सकते हैं। आपको बता रहे हैं इसका पूरा तरीका…

  1. -सबसे पहले Google Maps में अपना स्टार्ट पॉइन्ट (जहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं) और एंड पॉइन्ट (डेस्टिनेशन) एंटर करें
  2. -अब iPhone में सबसे ऊपर दांये कोने में दिख रहे तीन डॉट मेन्यू पर टैप करें, ऐंड्रॉयड में तीन वर्टिकल डॉट पर टैप करें
  3. -इसके बाद Options में जाएं और फिर Avoid tolls और Avoid motorways को टॉगल ऑन कर दें

आपको बता दें कि Google Maps आपके द्वारा सेव की गईं इन Settings को भविष्य की सभी ट्रिप के लिए याद रखेगा। और ऑटोमैटिक आपको ऐसे रूट दिखाएगा जिनमें टोल और हाईवे नहीं पड़ेंगे। ध्यान रहे कि आप कभी भी इन सेटिंग को बदल सकते हैं और वापस ओरिजिनल सेटिंग्स में जा सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि टोल रूट से बचक दूसरे रास्तों को चुनना हमेशा से पैसे की बचत कराता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो हर दिन टोल बूथ चार्ज पे करते हैं। इसके अलावा हाईवे रूट ना लेने से आप भीड़भाड़ वाले रास्ते से बचकर उन रास्तों के जरिए अपना सफर तय कर सकते हैं जहां ज्यादा सीनिक ब्यूटी और स्थानीय बाजार पड़ते हों। इसके अलावा टू-व्हीलर राइड करने वालों के लिए पैसे बचाने का यह स्मार्ट तरीका भी है। जो लोग धीमी-स्पीड पर ड्राइव करना पसंद करते हैं, उनके लिए भी गूगल मैप्स की ये सेटिंग्स काम की हैं।

ध्यान रहे कि टोल बचाने और हाईवे से अलग दूसरे रूट पकड़ने से आपका ट्रैवल टाइम बढ़ सकता है। लेकिन कई बार कुछ लोगों के लिए कुछ मिनट की देरी मायने नहीं रखती और वे पैसा बचाना चाहते हैं।