Google Maps New Features: गूगल मैप्स ने एक नया फीचर जारी किया है जिसके जरिए यूजर्स अलग-अलग लोकेशन पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (Air Quality Index) चेक कर पाएंगे। बता दें कि नए फीचर का फायदा 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स को मिलेगा। एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग को ज्यादा आसान बनाने और हर कोई इसे चक कर सके, इसी इरादे से Alphabet Inc. के इस फीचर को इसी हफ्ते 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि AQI फीचर के जरिए भारत और दुनियाभर के कई हिस्सों में किसी भी लोकेशन का डेटा हर घंटे के हिसाब से ट्रैक किया जा सकता है। Google Maps में दिखने वालीं AQI रीडिंग्स को बेहद आसान फॉरमैट में उपलब्ध कराया गया है। और यूजर्स 0 से 500 के बीच रेटिंग के साथ एयर क्वॉलिटी के लेवल को चेक कर पाएंगे।
जियो का धमाका! 200GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वाला नया रिचार्ज लॉन्च, JioCinema भी फ्री
Google Maps में Air Quality Index ऐसे करें चेक
Google Maps में Air Quality Index ऐसे करें चेक
-इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Google Maps में जाना होगा।
-इसके बाद लेयर्स आइकन पर क्लिक करना होगा।
-फिर Air Quality ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
-इसके बाद यूजर्स किसी एरिया की एयर क्वॉलिटी इंडेक्स चेक कर पाएंगे।
जियो यूजर्स की मौज! 1000 से कम में सालभर का रिचार्ज, अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, चेक करें बेनिफिट
बता दें कि किसी एरिया के AQI लेवल के साथ यूजर्स बेहतर फैसला ले सकेंगे कि उन्हें घर पर रहना चाहिए या फिर आपको यात्रा करनी चाहिए।
बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI रेटिंग को स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा (Good) माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच AQI लेवल को संतोषजनक (Satisfactory) माना जाता है और आमतौर पर यह स्वीकारजनक है। वहीं 101 से 200 के बीच AQI (Moderate) दायरे में आती है और लोगों को कुछ असुविधा फील हो सकती है।
201 से 300 (Poor) का मतलब है कि यह स्वस्थ व्यक्तियों को प्रभावित कर सकता है तथा स्वास्थ्य समस्याओं को बदतर बना सकता है; 301 से 400 (Very Poor) AQI को लेकर माना जाता है कि इससे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। वहीं 401 से 500 (Severe) AQI बेहद खतरनाक है, जिसका मतलब है कि सभी को बाहरी गतिविधियों यानी आउटडोर एक्टिविटीज से बचना चाहिए।
वायु गुणवत्ता (Air Quality) को हरे (अच्छे) से लेकर लाल (गंभीर) तक के रंगों द्वारा दर्शाया जाता है। जब AQI खराब या गंभीर स्तर को इंगित करता है, तो Google मैप्स सावधानी बरतने के लिए सुझाव भी देता है। उदाहरण के लिए, यूजर्स को आउटडोर एक्टिविटीज को सीमित करने और इनडोर एयर प्यूरीफायर पर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
Air Pollution, Google Maps, google, Maps, Google Maps New Features, Google Maps rolls out new feature, Air Quality Index, AQI, elhi AQI, एयर पॉल्यूशन , गूगल मैप्स, गूगल, गूगल मैप्स न्यू फीचर्स