Google Maps 7 Useful Features: गूगल मैप्स दुनियाभर में सबसे पॉप्युलर नेविगेशन ऐप है। बात चाहें कहीं आने-जाने की हो या फिर कोई रेस्तरां, कैफे को सर्च करने की, गूगल मैप्स हमेशा मदद को तैयार रहता है। पिछले कुछ सालों में दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने नेविगेशन ऐप्स में कई नए फीचर्स एड किए हैं ताकि यूजर्स को आसानी हो सके। पार्क किए गए व्हीकल की लोकेशन हो या फिर किसी बिल्डिंग का एंट्रेस ढूंढना हो- गूगल मैप्स में कई ऐसे फीचर्स हैं जो बेहद काम के हैं। आज हम आपको बता रहे हैं गूगल मैप्स के बेहद काम आने वाले उन7 फीचर्स के बारे में जो हर किसी को जानना चाहिए…

अनलॉक किए बिना फोन पर डायरेक्शन (Glanceable Directions)
कुछ महीनों पहले गूगल ने Glanceable Directions नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन को अनलॉक किए बिना ही डायरेक्शन देख सकते हैं। इस फीचर के जरिए Start बटन को प्रेस किए बिना ही आपको अपने रूट का पूरा ओवरव्यू मिल जाता है।

जियो के करोड़ों ग्राहकों की मौज, 300 रुपये से कम में सस्ते रिचार्ज, 28 दिन तक हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल

इस फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Google Maps खोलें और फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दांये कोने में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर टैप करें। इसके बाद, Settings ऑप्शन को सिलेक्ट करें और फिर स्क्रॉल डाउन करके ‘Navigation Settings’ पर टैप करें। अब आपके सामने दिख रही स्क्रीन पर मौजूद ‘Glanceable Directions’ ऑप्शन का टॉगल ऑन करें।

बिल्डिंग एंट्रेस का पता करना (Find entrance to buildings)
क्या आपको कभी किसी बिल्डिंग का एंट्रेस ढूंढने में परेशानी हुई है? Google Maps इसमें आपकी मदद कर सकता है। टेक दिग्गज ने हाल ही में एक नया फीचर जारी किया था जिससे यूजर जब किसी बिल्डिंग के पास पहुंचता है तो यह ऑटोमैटिकली एंट्रेस को हाईलाइट करके बताता है और आसपास के पार्किंग स्लॉट की जानकारी भी देता है। अगर आप किसी लोकेशन या बड़ी बिल्डिंग में रात में जा रहे हैं तो यह फीचर आपके बेहद काम आएगा। हालांकि, यह फीचर आने वाले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Amazon Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन पर जबरदस्त डिस्काउंट, 4,999 रुपये से शुरू दाम

वाहन की पार्किंग लोकेशन सेव होना: Save Your Vehicle’s Parking Location
क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी कार या बाइक की पार्किंग लोकेशन भूल जाते हैं? Google Maps आपके पार्क किए हुए वाहन की लोकेशन सेव करने में आपकी मदद करता है। पार्किंग स्पॉट को सेव करने के लिए पार्किंग के बाद गूगल मैप्स में मुख्य स्क्रीन पर दिखने वाले ब्लू डॉट पर टैप करें। इसके बाद आपको ‘Save parking’ ऑप्शन दिखेगा और यह लोकेशन तब तक सेव रहेगी जब तक कि आप इसे मैनुअली डिलीट नहीं करते। इसे डिलीट करने के लिए सेव की गई लोकेशन (Saved Location) पर टैप करें और Clear बटन पर प्रेस करें।

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोजना: Find EV charging stations
पिछले महीने गूगल मैप्स में एक नया फीचर आया था जिसके जरिए आप आसानी से अपने आसपास के ईवी चार्जिंग स्टेशन खोज सकते हैं। इसके लिए आपको उस चार्जर टाइप को सेट करना होगा जिसे आप अपने वाहन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और फिर पास के चार्जिंग स्टेशन का पता करने के लिए ‘lectric vehicle charging stations near me’लिखकर सर्च करना होगा।

चार्जर कौन सा है, यह सेट करने के लिए Google Maps सेटिंग्स में जाएं और फिर ‘Electric vehicle settings’ पर टैप करें और अलग-अलग तरह के प्लग सिलेक्ट करने के लिए Add Plus ऑप्शन पर क्लिक करें।

आसपास मौजूद अपनी पसंद की जगहों को ढूंढने के लिए Google Lens का यूज करें: se Google Lens to find nearby places of interest
क्या आपको पता है कि Maps में अपनी पसंद की जगहें खोजने के लिए आप Google Lens का इस्तेमाल कर सकते हैं? इस फीचर के जरिए आप अपने कैमरा के जरिए आसपास मौजूद रेस्तरां, कैफे, खुलने का समय, रेटिंग, रिव्यू और उस जगह की फोटो से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Lens बटन पर टैप करें। यह बटन आपको सर्च बार के दांयी तरफ मिलेगा और किसी जगह के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए उस जगह पर पॉइन्ट करें।

  1. अपने ट्रैवल प्लान के लिए ETA चेक करें: Check ETA for future travel plans
    किसी लोकेशन पर जाने के लिए रियल-टाइम ट्रैवल चेक करने के अलावा Google Maps इस बात में भी आपकी मदद कर सकता है कि किसी जगह पर पहुंचने में कितना समय लगेगा। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपना स्टार्टिंग पॉइन्ट और डेस्टिनेशन सेट करें और इसके बाद दांयी तरफ दिए तीन डॉट मेनन्यू पर टैप करें।

इसके बाद आपको ‘Set depart or arrival time’ ऑप्शन मिलेगा। अब जिस समय आप जाना या पहुंचना चाहते हैं, वो समय चुनें और इसके बाद Google Maps आपको बता देगा कि आपको वहां पहुंचने में कितना वक्त लगेगा।

अपनी पुरानी ट्रिप देखने के लिए टाइमलाइन का इस्तेमाल करें:Use the timeline to see your past trips
क्या आप भी कभी-कभी सोचते हैं कि पिछली बार किसी एक दिन या समय आप कहां थे? Google Maps का टाइमलाइन फीचर आपकी पुरानी लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी रखता है। यानी जिस दिन से आपने ऐप यूज करना शुरू किया, उस दिन से हिस्ट्री भी सेव होती रहती है।

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल मैप्स में सबसे ऊपर दांये कोने में दी गई प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और फिर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री देखने के लिए ‘Your Timeline’ सिलेक्ट करें। ध्यान रहे कि कई बार हो सकता है कि यह डेटा एकदम सटीक और सही ना मिले।