गूगल ने जीमेल को नए अंदाज में पेश कर दिया है। इसके साथ ही गूगल ने इसमें नए फीचर्स भी डाल दिए हैं। अब यह कुछ-कुछ माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक जैसा हो गया है। जीमेल के साथ, गूगल ने ईमेल स्टोरेज डेटाबेस में, डिवाइसेज में मैसेज सिंक फीचर जैसी सेवाओं में सुधार किया है। यह फीचर गूगल के टेंसर प्रोसेसिंग चिप की मदद से होगा, जिसमें ‘सजेस्टिड रिप्लाई’ और हाइक चैट वाला ‘मैजेस’ भी ईमेल के जरिए भेजा जाना संभव होगा। इसमें मेल भेजने के बाद ‘ऑटो-डिलीट’ फीचर काम करेगा। सबसे पहले सिक्योरिटी की बात करें तो इसमें सिक्यॉरिटी एवं स्मार्ट्स फीचर दिया गया है इसके जरिए यूजर को 90 दिन तक ऑफलाइन ईमेल की सुविधा मिलेगी।
यूजर ईमेल करते वक्त ‘कॉन्फीडेंशियल’ विकल्प चुनते हैं वे मेल प्राप्त करने वालों की संख्या को सीमित कर सकते हैं। साथ ही इसमें फोन पर ओटीपी भी भेजा जाता है। गूगल ने जीमेल के लिए हाई प्रायोरिटी नोटिफिकेशन फीचर भी जारी किया है। इससे मोबाइल नोटिफिकेशन कम होने की उम्मीद है। क्योंकि आपको जीमेल सिर्फ वैसे ईमेल की नोटिफिकेशन भेजेगा जो आपको लिए जरूरी हैं। गूगल का कहना है कि यह जीमेल यूजर्स के लिए 97 फीसदी तक पुश नोटिफिकेशन्स को कम कर देगा।
गूगल ने नए जीमेल को फिशिंग से बचाने के लिए ईमेल वॉर्निंग सिस्टम भी दिया है। अगर किसी ईमेल से आपको संभावित खतरा है तो ईमेल के टॉप में रेड, यलो और ग्रे कलर से बताया जाएगा कि रिस्क कितना है। हालांकि यह फीचर पहले भी था, लेकिन गूगल ने कहा है कि टॉप पर दिए गए इस फीचर से संभावित खतरों से यूजर्स बचेंगे।
कॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो जीमेल में गूगल का कैलेंडर, टास्क और नोट सेवाएं दी जाएंगी, जो पेज पर ही यूजर को मिल जाएंगी। जीमेल में आए इन नए अपडेट्स को अभी से इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। कुछ फीचर इसमें आने वाले दिनों में जोड़ दिए जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले यूजर को सेटिंग – ‘ट्राई द न्यू जीमेल’ को चुनें। अगर आप वापस पुराने जीमेल विंडो में जाना चाहते हैं तो दोबारा गो बैक टू क्लासिक जीमेल पर स्विच कर सकते हैं।