स्मार्टफोन से इंसानी जिंदगी बहुत ही आसान हुई है, जहां पहले हमें बड़ी और मोटी फाइलों को साथ लेकर घूमना होता था, अब फोन में उनका रिकॉर्ड लेकर कहीं भी खाली हाथ जा सकते हैं। गूगल इसी सहूलियत में एक सुविधा जोड़ने जा रहा है, जिसका नाम डिजिटल वैक्सीन कार्ड है।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसकी मदद से अपने फोन पर अपनी वैक्सीनेशन की रिपोर्ट व सर्टिफिकेट को स्टोर करके रख पाएगा, यहां तक कि उसमें कोविड-19 संबंधित स्टेटस भी स्टोर किया जा सकेगा। इस डाटा को स्मार्टफोन यूजर्स किसी भी समय और कहीं से भी एक्सेस कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, ये सुविधा तब तक मौजूद रहेगी जब तक सरकारी संस्था गूगल के नए टूल पर यूजर के रिकार्ड्स को डिजिटल तरीके से शामिल करती रहेगी।

अमेरिका से हो रही है शुरुआत

गूगल के इस फीचर की शुरुआत जल्द ही अमेरिका से की जाएगी, उसके बाद इसे अन्य देशों के लिए भी जारी किया जाएगा, हालांकि गूगल ने उन देशों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की है। साथ ही गूगल ने बताया कि इसमें वह किसी भी जानकारी को कॉपी करके अपने पास नहीं रखेगा।

कैलिफोर्निया उन राज्यों में शामिल है, जिन्होंने अपने सिस्टम के माध्यम से डिजिटल कार्ड को आसान बनाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया है। टेक्नोलॉजी कंपनियों ने डिजिटल वैक्सीन कार्ड के फायदों को माना है और उन्हें भी फॉलो करने को कहा है। बताते चलें कि कुछ कंपनियों और कुछ स्थानों पर इस प्रकार के सर्टिफिकेट और जानकारी की जरूरत होती है।

कोरोना महामारी की शुरुआत में गूगल और ऐप्पल ने मोबाइल फोन का उपयोग करके रोग संपर्क पता लगाने की कोशिश की थी। लेकिन सरकारों और उपभोक्ताओं के साथ किया गए कई प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला। गूगल ने कहा कि Healthvana Inc. एक मेडिकल डेटा कंपनी है, जो लॉस एंजिल्स में स्थित है और उसके साथ गूगल इस सिस्टम पर काम कर रही है।