Google Nano Banana Trend इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इसका खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। ज़्यादातर लोग इस नए AI Image Generation Model का इस्तेमाल मस्ती और नॉस्टेल्जिया के लिए कर रहे हैं। कोई अपनी रेट्रो तस्वीरें बना रहा है, कोई दुर्गा पूजा वाली साड़ी लुक, तो कोई अपने बचपन के स्वरूप से गले मिलते हुए इमेज बना रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर Google Gemini Nano Banana का इस्तेमाल करके एक महिला ने कुछ ऐसे फोटो बनाए, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।
मुंबई की एक महिला ने अपने घर में काम करने वाली पूजा दीदी के लिए इस AI टूल का इस्तेमाल किया। उन्होंने Google Gemini Nano Banana से पूजा की ऐसी तस्वीरें बनाईं जिसमें वह दुबई और दूसरे टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर छुट्टियां मनाती नजर आ रही हैं।
भारत में ऐप स्टोर पर गूगल जेमिनी ने तोड़ा रिकॉर्ड, साड़ी में रेट्रो बॉलीवुड लुक वाली फोटो मचाई धूम!
इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिखाया गया है कि जब महिला ने पूजा से पूछा, “तुम्हें कहां घूमते हुए देखना है?” तो उन्होंने जवाब दिया, ‘दुबई’। इसके बाद पल्लवी नाम की महिला ने उनकी एक तस्वीर Google Gemini पर अपलोड की और AI की मदद से कुछ ही सेकंड्स में पूजा की दुबई ट्रिप वाली फोटो तैयार हो गई।
पल्लवी ने बताया कि ये सभी फोटो अब पूजा की व्हाट्सऐप स्टोरीज पर भी छा गई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह वाकई दिल को छू लेने वाला उदाहरण है कि कैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन या शौक के लिए ही नहीं बल्कि किसी के चेहरे पर सच्ची मुस्कान लाने के लिए भी किया जा सकता है।
भारत में ऐप स्टोर पर गूगल जेमिनी ने तोड़ा रिकॉर्ड, साड़ी में रेट्रो बॉलीवुड लुक वाली फोटो मचाई धूम!
सोशल मीडिया पर आए कैसे-कैसे रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों के लिए खुशी की वजह बन गया। पल्लवी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “पूजा दीदी को इतना प्यार देने के लिए आप सबका धन्यवाद। ज़िंदगी की छोटी-छोटी खुशियां शायद AI का सबसे अच्छा इस्तेमाल हैं (चाहे किसी फोटो में उसे तीन हाथ ही क्यों न दे दे)।”
कई अन्य लोगों ने भी इस पहल की जमकर सराहना की। एक यूज़र ने लिखा, “मैं दुबई में रहता हूं। अगर पूजा दीदी कभी यहां आना चाहें तो मेरे घर में उनका घर है। मैं उन्हें शॉपिंग भी कराऊंगा क्योंकि उनकी तस्वीरों में जो कपड़े थे, वे सचमुच कमाल के लग रहे थे।”
सोशल मीडिया पर यह कहानी इस बात का सबूत है कि AI सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि इंसानियत और भावनाओं को भी नए तरीके से सामने लाने का जरिया बन सकती है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऐसा लग रहा है, जैसे दीदी अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा समय बिता रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “वाह. उनकी मुस्कुराहट कितनी प्यारी है।” एक और यूजर ने लिखा, एक चौथे यूज़र ने कमेंट किया, “कमाल है! छोटी-छोटी चीज़ें भी किसी के चेहरे पर इतनी बड़ी मुस्कान ला सकती हैं। भगवान आशीर्वाद दें।”
इसके अलावा कई लोगों ने पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी के साथ अपनी भावनाएं जाहिर की और इस पहल को बेहद प्यारा बताया।
यह कहानी इस बात को दिखाती है कि टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा असर इंसान की भावनाओं पर तब होता है, जब वह किसी को खुशी देने का जरिया बनती है।
Google Gemini viral trends
गूगल जेमिनी का नया एआई फीचर Nano Banana सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम और ‘X’ पर जबरदस्त वायरल ट्रेंड बना हुआ है। लोग इस इमेज जनरेशन टूल का इस्तेमाल हर तरह की तस्वीरें बनाने में कर रहे हैं।
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे एआई मॉडल्स का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। कई यूज़र्स ने इस टूल से जुड़े कुछ असामान्य अनुभव भी साझा किए हैं जिसने डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।