ब्रेकअप, निश्चित तौर पर दिल तोड़ देने वाले होते हैं। ऐसा माना जाता है कि दिल टूट जाने से कई बार मानसिक सुकून खत्म हो जाता है। कई बार ब्रेकअप के बाद कोई शख्स बड़े, जिंदगी को बदलकर रख देने वाले फैसले ले लेते हैं जो या तो उनके जीवन के उद्देश्य को पूरा करने मे मदद करते हैं या फिर उन्हें पूरी तरह से खत्म कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ 27 साल के इंजीनियर के साथ, अपनी जिंदगी में क्रिएटिविटी और एन्टरप्रेन्योरशिप के लिए Google में करोड़ों की सैलरी वाली ड्रीम जॉब छोड़ दी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिम टैंग (Jim Tang) ने हाल ही में बिजनेस इनसाइडर के साथ अपनी अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने गूगल की एक बेहद आकर्षक और हाई सैलरी वाली नौकरी से इस्तीफा देने का फ़ैसला किया। टैंग ने यह फैसला एक ब्रेकअप और अपने कॉरपोरेट करियर से बढ़ती निराशा के बाद लिया। इस फैसले के साथ उन्होंने न केवल 2.52 करोड़ रुपये (3 लाख डॉलर) से ज्यादा की सालाना सैलरी छोड़ी बल्कि अपने लंबे समय से बने लक्ष्य को भी छोड़ दिया जिसके चलते वह जल्दी रिटायर होकर जीवन बिताना चाहते थे।
ब्रेकअप के बाद 27 साल के शख्स ने छोड़ी ₹2.52 करोड़ की Google जॉब, जानिए चौंकाने वाली वजह!
गूगल के पूर्व कर्मचारी ने छोड़ी ‘अमेरिकी ड्रीम जॉब’
टैंग ने 2021 में गूगल जॉइन किया था। शुरू में उनका मानना था कि गूगल में नौकरी पाना उनके लिए ‘अमेरिकी ड्रीम’ की पराकाष्ठा है और इससे उनका परिवार गर्व महसूस करेगा। लेकिन, जल्द ही उन्होंने पाया कि भारी-भरकम सैलरी और कंपनी की शानदार सुविधाओं के बावजूद इस काम में व्यक्तिगत संतुष्टि और मायने की कमी है।
गूगल के साथ उनका यह सफर उनके एक बड़े प्लान का हिस्सा था जिसके तहत वे FIRE (Financial Independence, Retire Early) को अपनाकर 40 साल की उम्र तक आर्थिक स्वतंत्रता और जल्दी रिटायरमेंट पाना चाहते थे।
टैंग याद करते हुए कहते हैं, “मुझे याद है जब मैं अपने माता-पिता को दफ्तर लेकर गया था, उस पल लगा था कि हमने ‘अमेरिकी ड्रीम’ हासिल कर लिया है।”
e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च: नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर अपडेट करना होगा आसान
हालांकि, एक मुश्किल रिलेशनशिप में ब्रेकअप ने टैंग को अपनी जिंदगी और करियर पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया। मई 2025 में उन्होंने कुछ वक्त के लिए लीव ऑफ एब्सेंस ली, जिस दौरान उन्होंने सफर किया और अपने व्यक्तिगत व प्रोफेशनल गोल्स पर गहराई से विचार किया। इस आत्म-खोज (self-discovery) की अवधि ने उन्हें इस निष्कर्ष पर पहुंचाया कि उन्हें एक ऐसी जिंदगी चाहिए जो ज्यादा संतोषजनक और सार्थक हो। ऐसी जिंदगी जो केवल काम या भविष्य की रिटायरमेंट योजना से परिभाषित न हो।
टैंग ने लिखा, “भले ही ढेरों सुविधाएं थीं और मैं बेहद प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम कर रहा था, लेकिन मुझे कभी भी कॉरपोरेट काम का बड़ा शौक नहीं था। गूगल में B2B ऐड प्रोडक्ट्स पर काम करते समय मैं शायद उन्हें ढेर सारा पैसा कमाने में मदद कर रहा था, लेकिन इसमें मुझे कोई खास मायने नहीं दिखते थे।”
टैंग ने बदल लिया अपना करियर
इस्तीफे के बाद टैंग ने डिजिटल नोमैड की जिंदगी को अपनाया है। उनकी यात्रा की शुरुआत टोक्यो से हुई जहां उन्होंने अपने अनुभवों को एक क्रिएटर और कारोबारी के तौर पर डॉक्युमेंट करना शुरू किया। अब वह अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाने और कोचिंग सेवाएं देने पर फोकस कर रहे हैं।
टैंग का कहना है कि यह नया रास्ता उन्हें जिंदगी में कहीं ज्यादा मकसद और संतोष देता है। उनके अनुसार, सफलता की नई परिभाषा अब बाहरी उपलब्धियों से नहीं बल्कि रोजमर्रा के जीवन में खुशी और अर्थ खोजने से जुड़ी है।