Google Doodle गूगल ने आज (12 नवंबर) अपने होमपेज पर एक खास डूडल बनाया है। इस गूगल डूडल को गणित के सबसे बुनियादी सूत्रों में से एक क्वाड्रेटिक इक्वेशन (Quadratic Equation) को समर्पित है। यह वही फॉर्मूला है जिसने इंजीनियरिंग से लेकर इकोनॉमिक्स तक, हर क्षेत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
टेक दिग्गज ने अपने सर्च इंजन पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले समीकरणों में से एक- ax² + bx + c = 0 को सम्मान देने के लिए इस डूडल को बनाया है। इस फॉर्मूले ने दुनिया भर के छात्रों को पीढ़ियों से आकर्षित किया है। ‘लर्निंग द क्वाड्रेटिक इक्वेशन (Learning the Quadratic Equation)’ नामक यह गूगल डूडल पहली बार 8 सितंबर को लॉन्च किया गया था और शुरुआत में अमेरिका और ब्रिटेन में दिखाई दिया था। अब इसे यूरोप और अन्य क्षेत्रों में भी रोलआउट किया जा रहा है।
Google Doodle में क्या-कुछ है खास?
भारत में ‘लर्निंग द क्वाड्रेटिक इक्वेशन’ (Learning the Quadratic Equation) डूडल आज यानी 12 नवंबर को बनाया गया है। यह समीकरण खेलों में मूवमेंट (गति) को समझाने के लिए भी इस्तेमाल होता है। इसलिए इस डूडल की आर्टवर्क में ‘Google’ शब्द को क्रिएटिविटी तरीके से दिखाया गया है जहां दूसरा ‘g’ और ‘e’ मिलकर दूसरे ‘o’ को किक कर रहे हैं, जो एक बास्केटबॉल जैसा दिखता है। यह किक “I” अक्षर के ऊपर आगे-पीछे होती नजर आती है।
एनिमेशन की शुरुआत में Google का लोगो पराबोला (parabolas) में बदल जाता है जो क्वाड्रेटिक इक्वेशन के कर्व (वक्र) का प्रतिनिधित्व करते हैं। डूडल में फॉर्मूले के मुख्य घटक- a, b और c को दिखाया गया है और यह बताया गया है कि ये संख्याएं वक्र के आकार और स्थिति को कैसे प्रभावित करती हैं।
जैसे ही कोई व्यक्ति इस डूडल पर क्लिक करता है, वह एक पेज पर रीडायरेक्ट होता है। जहां वह क्वाड्रेटिक इक्वेशन के हल (solutions) पा सकता है और इसके इतिहास व इस्तेमाल (history and applications) के बारे में अतिरिक्त जानकारी भी हासिल कर सकता है। आज के डूडल के बारे में और जानने के लिए रिजल्ट पेज पर दिखाई देने वाले पहले लिंक पर क्लिक किया जा सकता है।
सर्च इंजन की वेबसाइट के अनुसार, सबसे पहला गूगल डूडल कंपनी के संस्थापक लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की छुट्टियों के दौरान एक तरह के “आउट ऑफ ऑफिस” संदेश के रूप में लॉन्च किया गया था।
