Google Doodle Today Celebrates Chess:गूगल ने आज अपने होमपेज पर शानदार डूडल बनाया है। आज यानी 25 नवंबर से वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल की शुरुआत हो रही है। और इसी मौके पर Google Doodle बनाया गया है। 13 दिसंबर तक यह चैंपियनशिप सिंगापुर के वर्ल्ड सेंटोसा के इक्वेरियम होटल में आयोजित की जाएगी। मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन का मुकाबला भारत के गुकेश से होगा। Google ने एक इनोवेटिव एनिमेशन बनाकर इसे सेलिब्रेट किया है।
आज बनाए डूडल में पीले-लाल-नीले-व्हाइट रंग के पीस हैं और इन पर क्लिक करने पर यूजर, Google Doodle की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है। इस वेबसाइट पर लिखा है-”Celebrating Chess”। वेबसाइट पर आगे लिखा है, ‘यह डूडल चेस को सेलिब्रेट करने के लिए, 64 ब्लैक और व्हाइट स्क्यावयर पर खेले जाने वाले दो खिलाड़ियों का स्ट्रैटजी गेम।’
जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन! Nubia Z70 Ultra में है 6150mAh बैटरी, 1 टीबी तक स्टोरेज और 24GB तक रैम
गूगल डूडल में आगे लिखा है, ‘अगर आप चेस को सिर्फ एक गेम से ज्यादा पसंद करते हैं, तो वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप देखकर इसे सेलिब्रेट करें! इस नवंबर और दिसंबर, दुनिया के टॉप चेस प्लेयर्स सिंगापुर में 14 क्लासिक्ल गेम्स में हिस्सा लेंगे- हर गेम करीब चार घंटे से ज्यादा तक चल सकता है। 7.5 पॉइन्ट जीतने वाला पहला खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनेगा।’
बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने की तैयारी, इस देश की सरकार पर जमकर बरसे अरबपति एलन मस्क
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल: World Chess Championship 2024 Final
एक मैच में 14 तक मैच होंगे, जिनमें जरूरत पड़ने पर टाईब्रेकर्स भी होंगे। गुकेश और डिंग को एक गेम जीतने पर 1 पॉइन्ट और एक ड्रॉ पर 0.5 पॉइन्ट मिलेंगे। एक खिलाड़ी को चैंपियनशिप जीतने के लिए 7.5 पॉइन्ट की जरूरत होगी। अगर स्कोर 14 गेम के बाद टाई रहता है, तो फास्टर टाइम कंट्रोल के साथ टाईब्रेकर्स के जरिए विजेता घोषित किया जाएगा।
2024 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार दो एशियाई खिलाड़ी विश्व विजेता बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे।