Google Delete History Feature: गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। इसकी मदद से यूजर्स बीते 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को झट से डिलीट कर सकेंगे। आपको बता दें गूगल ने इस फीचर की अनाउंसमेंट Google I/O 2021 कॉन्फ्रेंस में की थी और इसे जुलाई 2021 में ioS यूजर्स के लिए अपडेट किया गया था। लेकिन एंड्रायड यूजर्स के लिए गूगल ने इस फीचर को अब रिलीज किया है। आइए जानते हैं एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

इस फीचर को सबसे पहले एक्सडीए डेवलपर्स के मिशाल रहमान ने देखा था। जिन्होंने दावा किया था कि, उन्हें इस अपडेट के बारे में पहले टिप मिली थी और अब गूगल इसे रोलआउट कर रहा है। यूजर्स इस फीचर को अपने एंड्रॉयड फोन में चेक कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉयड फोन के गूगल ऐप को ओपन करें और फिर प्रोफाइल पिक्चर के आइकन को टैप करें। इसके बाद सेटिंग में जाए जहां आपको Delete Last 15 Minutes फीचर मिलेगा।

कैसे दिखाई देगा डिलीट हिस्ट्री फीचर – ‘Delete Last 15 Minutes’ फीचर एंड्रॉयड फोन के गूगल ऐप में दिखाई देगा। अगर आपके लिए ये लाइन वहीं हुआ तो अपना गूगल ऐप अपडेट करना होगा। इसके बाद भी ये लाइव नहीं होता है तो कुछ दिन आपको इंतजार करना चाहिए। क्योंकि ये फीचर OTA के जरिए सभी एंड्रॉयड यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।

Delete Last 15 Minutes फीचर – गूगल ने इस फीचर को 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए दिया है। ये फीचर क्राम पर नहीं बल्कि, सिफ गूगल ऐप में नजर आएगा। आपको इसके लिए ऐप में ऊपर की तरफ दिए गए अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। जिसके बाद आपको Delete Last 15 Minutes का ऑप्शन मिल जाएगा।

आपको बता दें गूगल इस फीचर के अलावा भी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन देता है। इसके जरिए आप अपनी सुविधा के अनुसार 3 महीने, 18 महीने या फिर 36 महीने की सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए अपने अकाउंट में जाकर वेब एंड ऐप एक्टिविटी में जाकर हिस्ट्री को ऑटोमेटिक डिलीट पर भी सेट किया जा सकता है।