Google 3D animals: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू हुए लॉकडाउन में घर बैठे कुछ लोग मूवी और शोज़ स्ट्रीम कर रहे तो वहीं कुछ लोग Google के गूगल 3डी एनीमल फीचर को ट्राई कर रहे हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Google अब पहले की तुलना में 3D एनीमल में एआर अनुभव को बेहतर बना रही है। याद करा दें कि हाल ही में कंपनी ने गूगल 3डी एनीमल का एक बेहद ही दिलचस्प अपडेट जारी किया है।

अपडेट के साथ इस फीचर में रिकॉर्डिंग ऑप्शन को जोड़ा गया है, जी हां इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने पसंदीदा जानवर को 3डी अवतार में देखते वक्त रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।

याद करा दें जब हमने आपको पहले इस बात की जानकारी दी थी कि गूगल 3डी फीचर कैसे काम करता है तब यह फीचर उपलब्ध नहीं था। बता दें कि इस नए अपडेट की जानकारी सबसे पहले 9to5 mac ने दी है।

एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि अभी नया रिकॉर्डिंग फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर कब तक इस अपडेट को iOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, लेकिन इस फीचर के आईओएस यूजर्स के लिए भी जल्द आने की उम्मीद है जिस तरह इस फीचर की लोकप्रियता बढ़ रही है।

Google 3D AR animals: ऐसे रिकॉर्ड कर सकेंगे वीडियो

सबसे पहले तो आपको अपने पसंदीदा जानवर को देखने के लिए रेगुलर प्रोसेस ही फॉलो करना होगा जो हम आपको पहले भी बता चुके हैं। आप जिस भी जानवर को देखना चाहते हैं केवल उसका नाम गूगल सर्च में डालकर सर्च करें, उदाहरण के तौर पर Tiger।

इसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है, यहां आपको व्यू ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद फोन के कैमरा को रूम के एक कोने से दूसरे कोने पर ले जाएंगे तो आपको ऐसा दिखेगा कि मानो एआर टाइगर आपके रूम में ही है।

आप फोन की स्क्रीन पर टैप करके टाइगर को एक जगह से दूसरे जगह पर मूव कर सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर केवल कंपेटिबल फोन में ही का करता है।

एआर टाइगर की वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यूजर को नीचे दिख रहे केवल stutter बटन पर क्लिक करना है। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बटन को दबाएं रखें। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि यूजर केवल 30 सेकेंड की ही वीडियो शूट कर सकते हैं।

एक दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में एआर एनीमल की ऑडियो भी रिकॉर्ड हो जाएगी। याद करा दें कि इससे पहले केवल तस्वीर को कैप्चर किया जा सकता था लेकिन अब इस अपडेट को लाने के बाद गूगल ने अपने 3डी एनीमल फीचर को और भी मजेदार बना दिया है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फीचर को आईओएस यूजर के लिए फिलहाल रोल आउट नहीं किया गया है लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आईओएस यूजर नोटिफिकेशन टैब में दिए आईओएस स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

COVID-19 India Tracker State-wise: कोरोना वायरस का कहर जारी, आपके शहर में हैं कितने मरीज, ऐसे पाएं जानकारी

Reliance JioMart: अब WhatsApp से कर सकेंगे ग्रॉसरी की खरीददारी, ये है तरीका