WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द एक और नया फीचर मिलने वाला है। फिलहाल दुनियाभर के व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अब लगता है कि मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाली इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी भारत में अपने यूजर्स को बिल पेमेंट करने की सुविध देने जा रही है।
Android Authority की एक रिपोर्ट में APK फाइल्स के हवाले से बताया गया है कि व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.25.3.15 कोड से संकेत मिलते हैं कि जल्द ही यूजर्स एक नए तरीके से सीधे ऐप से बिल पेमेंट कर पाएंगे।
यूजर्स के लिए क्या हैं नए WhatsApp Feature के मायने
स्मार्टफोन आने के बाद से ही पानी, बिजली बिल जैसे भरने काम काफा आसान हो गए हैं और लंबी कतारों में लगने से भी लोगों को छुट्टी मिल गई है। अगर व्हाट्सऐप पर यह नया फीचर वाकई रोल आउट हो जाता है तो लोगों को बिजली, पानी, मोबाइल रिचार्ज, किराया आदि जैसी पेमेंट्स के लिए मल्टीपल ऐप्स या वेबसाइट पर स्विच नहीं करना होगा। और व्हाट्सऐप पर मैसेजिंग के अलावा पेमेंट करना भी बेहद आसान हो जाएगा।
New Income Tax Bill 2025 LIVE: लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव
पहले से उपलब्ध है WhatsApp Payments फीचर
बता दें कि व्हाट्सऐप पर फिलहाल भारत में Payments फीचर उपलब्ध है। व्हाट्सऐप यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट व बिजनेस के लिए Unified Payments Interface (UPI) के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस फीचर को कुछ साल पहले पेश किया गया था लेकिन कुछ महीने पहले से ही इसे देशभर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया।
आने वाले बिल पेमेंट फीचर के साथ ही व्हाट्सऐप की योजना भारत में अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज को एक्सपेंड करने की है।
WhatsApp पर कौन-कौन से बिल पे हो सकेंगे?
व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में स्पॉट किए गए कोड के मुताबिक, यूजर्स बिजली बिल, मोबाइल बिल, रिचार्ज, एलपीजी गैस पेमेंट, पानी का बिल, लैंडलाइन पोस्टपेड बिल और हर महीने दिए जाने वाले किराए जैसे अलग-अलग तरह की पेममेंट व्हाट्सऐप के जरिए चुका पाएंगे।
आपको बता दें कि इस बिल पेमेंट फीचर पर अभी भी काम चल रहा है। अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन में व्हाट्सऐप ने एक खाली प्लेसहोल्डर शामिल किया है, लेकिन फिलहाल इस फीचर की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं है। और ऐसा भी हो सकता है कि यह फीचर फाइनल पब्लिक रिलीज के लिए उपलब्ध ना हो।
अगर व्हाट्सऐप स्टेबल वर्जन पर इस फीचर को रोल आउट किया जाता है तो यह बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल किए जा रहे, अन्य पॉप्युलर डिजिटल पेमेंट सर्विसेज जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे पॉप्युलर प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर दे सकता है।