Gmail और मोबाइल नंबर दो ऐसी वस्तु हैं, जो हमारे बैंक संबंधित काम से लेकर कई अन्य जरूरी जगाहों पर बड़ी ही उपयोगी साबित होती हैं। कुछ बैंक फोन के अलावा जीमेल आईडी पर भी ओटीपी सेंड करती हैं। इसके अलावा अन्य बदलावों के लिए भी जीमेल जरूरी है। लेकिन अगर इसका लॉगइन पासवर्ड किसी और के हाथ में लग जाए तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।
जीमेल अकाउंट कई बार हम गलती एक से ज्यादा जगह भी लॉगइन कर लेते हैं। लेकिन वहां से लॉगआउट किया था या नहीं अगर ये याद नहीं है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप चेक कर सकते हैं कि एक जीमेल आईडी कितने अकाउंट में लॉगइन है। आइये विस्तार से जानते हैं इस टिप्स के बारे में।
How to cheack Gmail security
आपका अकाउंट कितनी जगह लॉगइन है, ये चेक करने के लिए पहले अपने जीमेल अकाउंट में लॉगइन करें। इसके बाद सभी मेल के नीचे जाएं और वहां नीचे राइट साइट में दिए गए Details पर क्लिक करें। इसके बाद एक पॉप विंडो खुलेगी, जिसमें आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किन-किन आईपी एड्रेस, लोकेशन और किस समय पर लॉगइन किया गया है। इन्हें भी पढ़ेंः जीमेल पर ऐसे खाली करें स्पेस
पॉप विंडो में है Security Checkup
इसके बाद पॉप विंडो में आपको ऊपर की तरफ Security Checkup दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद नई विंडो खुलेगी, जिसमें सबसे ऊपर दिए गए विकल्प पर क्लिक करें और दोबारा अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड डालें। अब देखें कि कहां-कहां आपकी जीमेल आईडी इस्तेमाल किया है, अगर कोई संदेह है तो उसे वहां से डिलीट कर सकते हैं और अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
How to make Gmail Storng Password
Gmail पर अक्सर लोग कमजोर पासवर्ड रखते हैं ताकि उन्हें हर समय याद रहे लेकिन यह सहूलियत खतरनाक भी साबित हो सकती है। लेकिन आपको हमेशा एक स्ट्रांग पासवर्ड रखना चाहिए, जिसमें स्पैशल कैरेक्ट, कुछ नंबर और स्मॉल और कैपिटल कैरेक्टर भी शामिल हों। हम सलाह देते हैं कि अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड न बनाएं।