Budget Smartphones under 6000: Gionee F8 Neo बजट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। नए Gionee Phone की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में फेस अनलॉक, स्लो मोशन, ब्यूटी मोड और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको Gionee F8 Neo की भारत में कीमत और फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Gionee F8 Neo Price in India
जियोनी एफ8 नियो स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 5,499 रुपये तय की गई है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, रेड और ब्लू। Gionee ब्रांड का यह फोन भारत में करीब दो लाख मोबाइल रिटेलर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Gionee F8 Neo specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: जियोनी एफ8 नियो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है, इस फोन में 5.45 इंच एचडी+ (720×1,440 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशिया 18:9 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक SC9863 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा।
कैमरा: इस Gionee Mobile में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो LED फ्लैश के पास स्थित है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Amazon Sale: Bajaj और Havells समेत इन Geysers पर है 36% तक की छूट, होगी 7851 रुपये की बचत
कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन के बैक में Gem Edge डिज़ाइन दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है।
ये भी पढ़ें- Upcoming WhatsApp Features: यूज़र्स के लिए जल्द व्हाट्सऐप में जुड़ेंगे कमाल के ये फीचर्स, जानें डिटेल्स
बैटरी क्षमता: Gionee F8 Neo में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएएच की बैटरी दी गई है।