G20 Summit in Delhi: राजधानी दिल्ली में G20 Summit के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 8-10 सितंबर के बीच प्रगति मैदान के भारत मंडपम(इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइज़ेशन कॉम्प्लेक्स) में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के लिए दिल्ली को बेहद खूबसूरत बना दिया गया है। सिक्यॉरिटी हाई है और लगातार पुलिस रिहर्सल हो रही है। नई दिल्ली इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस को भी बंद कर दिया है। यानी 8 से 10 सितंबर तीन दिनों के लिए नई दिल्ली जिले में Amazon, Flipkart, Swiggy, Zomato जैसी सर्विसेज काम नहीं करेंगी।

मेडिकल सर्विसेज नहीं होंगी प्रभावित

दिल्ली पुलिस का कहना है कि मेडिकल सर्विसेज के अलावा जी20 समिट के दौरान नई दिल्ली में कोई भी डिलीवरी सर्विस और कमर्शियल काम नहीं होंगे। बता दें कि ऐसा मेगा इवेंट के लिए सिक्यॉरिटी व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया गया है। जी20 समिट में 40 देशों को मुखिया और दूसरे अधिकारी राजधानी दिल्ली में उपस्थित रहेंगे।

पुलिस का कहना है कि ये प्रतिबंध 8-10 सितंबर के बीच लागू रहेंगे। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) के सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा, ‘सभी जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। मेडिकल सर्विसेज जिनमें एम्बुलेंस का आना-जाना, पैथोलॉजी लैब सर्विस, सैंपल कलेक्शन आदि शामिल हैं, उन्हें काम करने की अनुमति होगी। पोस्टल सर्विसेज पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।’

हालांकि, सभी क्लाउड किचन, कमर्शियल काम, मार्केट, फूड डिलीवरी और कमर्शियल डिलीवरी सर्विस इन तीन दिनों के लिए बंद रहेगी।

उन्होंने आगे बताया, ‘हम क्लाउड किचन और फूड डिलीवरी सर्विसेज को अनुमति नहीं दे सकते। इंटरनेट डिलीवरी कंपनियां जैसे कि Amazon और Flipkart को भी कंट्रोल ज़ोन में सर्विसेज ऑपरेट करने की इजाजत नहीं होी। डिलीवरी एग्जिक्युटिव दवाइयां और दूसरे जरूरी आइटम ले जा सकते हैं।’

पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में रहने वाले लोगों और सरकारी अधिकारियों को ही इलाके में रहने की अनुमति होगी। पुलिस और दूसरी एजेंसियों के लिए स्पेशल पास जारी किए गए हैं।

8-10 सितंबर के बीच दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद?

  • सरकारी डिपार्टमेंट, ऑफिस, संस्थान, शिक्षण संस्थान
  • प्राइवेट ऑफिस और स्कूल व कॉलेज
  • नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट में आने वाले कमर्शियल बैंक, फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन, दुकानें और ऑफिस

इसके अलावा, थ्री-सीटर ऑटो रिक्शा और टैक्सी को नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से रात 11.59 तक एंट्री की अनुमति होगी। हालांकि, वहां के निवासियों और जिन टूरिस्ट के पास नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में वैलिडट होटल बुकिंग होगी, उनकी टैक्सी को जाने की इजाजत होगी।