Reliance Jio 699 Rupees Plan: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए थे। कंपनी के पास पहले से भी कुछ प्लान मौजूद हैं। Jio के पोस्टपेड प्लान की कीमत 299 रुपये से शुरू होकर 1499 रुपये तक जाती है। खास बात है कि जियो अपने ग्राहकों को पोस्टपेड प्लान में OTT सब्स्क्रिप्शन भी ऑफर करती है। मुकेश अंबानी का मालिकाना हक वाली जियो के पास फिलहाल दो ऐसे पोस्टपेड प्लान हैं जिनमें Netflix (नेटफ्लिक्स) और ऐमजॉन प्राइम (Amazon Prime) का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। हम आपको बता रहे हैं 699 रुपये वाले जियो पोस्टपेड प्लान (Jio Postpaid Plan) के बारे में विस्तार से सबकुछ…

699 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

रिलायंस जियो के 699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में कुल 100GB डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

जियो के इस किफायती पोस्टपेड प्लान में 3 एड-ऑन फैमिली सिम कार्ड भी ऑफर किए जाते हैं। हर फैमिली सिम कार्ड के लिए प्लान में 5 जीबी अतिरिक्त डेटा हर महीने मिलता है।

इसके अलावा रिलायंस जियो का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ आता है। यानी ग्राहक देशभर में अनलिमिटेड एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी ग्राहकों को फ्री मिलते हैं।

OTT सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ग्राहकों को नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम की मेंबरशिप भी इस प्लान में फ्री मिलती है। इसके अलावा जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में फ्री ऑफर किया जाता है। गौर करने वाली बात है कि ग्राहकों को Netflix का बेस्क सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं ऐमजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए वैलिड है। बता दें कि एड-ऑन फैमिली सिम कार्ड के लिए 99 रुपये हर महीने चार्ज किए जाएंगे।

इसके अलावा 5G डेटा इस्तेमाल कर रहे जियो ग्राहकों को इन प्लान में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलता है।

1499 रुपये वाला जियो पोस्टपेड प्लान

जियो के 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में भी नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेली एसएमएस जैसी सुविधाएं ऑफर की जाती हैं। बात करें डेटा की तो जियो ग्राहक इस प्लान में कुल 300GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं।