Jio Hotstar subscription: डिज्नी+ हॉटस्टार और जियोसिनेमा ने हाल ही में अपना नया OTT प्लेटफॉर्म ‘JioHotstar’ लॉन्च किया है। इन दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के मौजूदा सब्सक्राइबर्स की मेंबरशिप तब तक बरकरार रहेगी जब तक कि उनके प्लान एक्सपायर नहीं हो जाते। जियो और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में उन प्रीपेड प्लान को पेश किया है जिसमें जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त (JioHotstar Subscription Free) ऑफर किया जाता है। आज होने वाले साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच को भी आप बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे दिए देख सकते हैं। अगर आप उन मोबाइल प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं जिनमें आपको नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिले तो हम आपको बता रहे हैं, फिलहाल रिचार्ज के लिए उपलब्ध कुछ नए प्लान के बारे में…
रिलायंस जियोहॉटस्टार प्लान: Reliance JioHotstar plans
जियो के पास पहले से ऐसे कई सारे प्लान हैं जिनमें जियोसिनेमा का एक्सेस फ्री मिलता है। फिलहाल जियो के पास सिर्फ दो ही ऐसे रिचार्ज हैं जो नए ओटीटी JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।
195 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
हाल ही में लॉन्च हुए सस्ते 195 रुपये वाले जियो क्रिकेट डेटा पैक (Rs 195 cricket data pack) में तीन महीने के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस डेटा एड-ऑन प्लान में 15GB 4G/5G डेटा ऑफर किया जाता है और ग्राहकों को एड-सपोर्टेड JioHotstar मोबाइल प्लान मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स एक समय में सिर्फ एक डिवाइस पर एचडी रेजॉलूशन में कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
3 महीने के लिए फ्री मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, सारे क्रिकेट मैच की Free Live Streaming
949 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
949 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान को नेटवर्क ऑपरेटर ने पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें 2GB 4G डेटा ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100SMS हर दिन व अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
अगर आपके पास पहले से ऐसा जियो प्लान है जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेली डेटा मिलता है तो 195 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। लेकिन अगर आप अपना मोबाइल रिचार्ज करने की तलाश में हैं तो आप 949 रुपये वाला प्लान सब्सक्राइब कर सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया जियोहॉटस्टार प्लान: Vodafone Idea JioHostar plans
वोडाफोन आइडिया के पास कुछ आकर्षक प्रीपेड प्लान हैं जिनमें जियोहॉटस्टार मेंबरशिप एकदम फ्री मिलती है। अगर आपके पास पहले से एक्टिव बेस प्लान है तो आप 151 रुपये वाला एड-ऑन प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में 4 जीबी डेटा मिलती है और प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में आपको किसी तरह की सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी। लेकिन 3 महीने का जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
अगर आप किसी सामान्य प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो 469 रुपये वाला प्लान आपके काम आ सकता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS हर दिन मिलते हैं। इस रिचार्ज में 2.5GB मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है। रात 12 बजे से सुबह 12 बजे के बीच इस रिचार्ज में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। पहले डेटा एड-ऑन प्लान की तरह ही इस प्लान में भी 3 महीने के लिए JioHotstar मेंबरशिप फ्री मिलती है।
अगर आप 3 महीने की वैलिडिटी वाले प्रीपेड रिचार्ज की तलाश में हैं तो 994 रुपये वाला वोडाफोन रिचार्ज आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100SMS हर दिन, 2GB डेली डेटा और रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अनलिमिटेड मोबाइल डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
वोडाफोन आइडिया के सबसे महंगे प्रीपेड प्लान में भी जियोहॉटस्टार फ्री ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज की कीमत 3,699 रुपये है। अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100SMS डेली के अलावा आपको इस रिचार्ज में हर दिन 2GB डेटा भी मिलता है। अगर आप एक साल के लिए जियोहॉटस्टार मेंबरशिप चाहते हैं तो Vi का यह प्लान आपके लिए है।