एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल अब सिर्फ उन लोगों तक सीमित नहीं रह गए हैं जो महंगी मंथली फीस चुका सकते हैं। हाल के महीनों में Google, OpenAI और Perplexity जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने प्रीमियम AI टूल्स को सीमित समय के लिए फ्री में उपलब्ध कराना शुरू किया है।

टेक कंपनियों के इन ऑफर्स का सबसे बड़ा फायदा स्टूडेंट्स को हो रहा है, जो अब बिना अतिरिक्त खर्च के पढ़ाई, रिसर्च, प्रेज़ेंटेशन और नोट्स बनाने में एडवांस्ड AI की मदद ले सकते हैं। वहीं, प्रोफेशनल्स के लिए ये टूल्स डेटा एनालिसिस, कंटेंट राइटिंग और कोडिंग जैसे कामों को तेज और आसान बना रहे हैं।

रोजमर्रा के यूजर्स भी इन फ्री ट्रायल्स के ज़रिए AI चैट, इमेज जनरेशन जैसी सुविधाओं का अनुभव कर पा रहे हैं, जो पहले केवल पेड प्लान में मिलती थीं।

Forbes की लिस्ट में शामिल हुए Meta के AI लीडर एलेक्जेंडर वैंग, मार्क जुकरबर्ग ने लगाया है ₹14 अरब डॉलर का दांव

जियो यूजर्स को मुफ्त मिल रहा है गूगल जेमिनी प्रो का सब्सक्रिप्शन

Google का Gemini Pro इसके सबसे एडवांस्ड AI टूल्स में से एक है। आम तौर पर यहां एआई टूल पेड होता है, लेकिन जियो यूजर्स इसे 18 महीने के लिए मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स को जेमिनी प्रो कंटेंट लिखने, डॉक्यूमेंट्स को समराइज करने, आइडिया जेनरेट करने में काफी मदद कर सकता है। 349 रुपये मंथली रिचार्ज कराने वाले यूजर इसे फ्री में पा सकता है। यूजर्स MyJio ऐप के जरिए इस ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं।

जियो यूजर्स: ऐसे करें Google Gemini Pro एक्टिव (18 महीने फ्री)

  • – सबसे पहले MyJio ऐप खोलें और अपने जियो नंबर से लॉग-इन करें।
    – यहां Offers / Coupons सेक्शन में जाकर Google Gemini Pro ऑफर चुनें।
    – “Activate” पर टैप करें और अपने Google अकाउंट से लिंक कर दें।

AI वीडियो से कमाए 38 करोड़! भारत के Bandar Apna Dost यूट्यूब चैनल ने दुनियाभर में मचाई हलचल

एयरटेल यूजर्स को मुफ्त मिल रहा है Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल यूजर्स एक साल के लिए Perplexity Pro का फ़्री एक्सेस ले सकते हैं। इसे पाने के लिए कोई शर्त नहीं है। यहां एक AI सर्च और रिसर्च टूल है जो डिटेल में एक्सप्लेनेशन के साथ साफ जवाब देता है। यहां एआई टूल उन स्टूडेंट्स, जर्नलिस्ट्स और रिसर्चर्स के लिए उपयोगी है जो जल्दी और सही जानकारी चाहते हैं। एयरटेल कस्टमर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए ऑफर एक्टिवेट कर सकते हैं।

एयरटेल यूजर्स: ऐसे करें Perplexity Pro एक्टिव (1 साल फ्री)

– Airtel Thanks ऐप खोलें और मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें।
– Rewards / Benefits सेक्शन में Perplexity Pro ऑफर पर क्लिक करें।
– Activate करें और Perplexity अकाउंट से साइन-इन कर लें।

सभी यूजर्स को मुफ्त मिल रहा चैटजीपीटी प्रो का सब्सक्रिप्शन

OpenAI ने भारत में ChatGPT Go के लिए एक फ्री ऑफर भी पेश किया है। यह वर्जन यूजर्स को बेसिक फ्री वर्जन की तुलना में तेज रिस्पॉन्स और ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स का एक्सेस देता है। यह ऑफर 12 महीने के लिए वैलिड है।

ChatGPT Go असाइनमेंट लिखने, ईमेल तैयार करने और यहां तक कि वॉइस या इमेज फीचर इस्तेमाल करने में भी मदद कर सकता है। यह प्लान नए और मौजूदा दोनों तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे डायरेक्ट चैटजीपीटी ऐप या वेबसाइट के जरिए एक्टिव किया जा सकता है।

सभी यूजर्स: ChatGPT Go (12 महीने फ्री)

– ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें और अकाउंट में लॉग-इन करें।
– Plans / Upgrade सेक्शन में जाकर ChatGPT Go चुनें।
– फ्री ऑफर को कन्फर्म करें, प्लान तुरंत एक्टिव हो जाएगा।