FOSSiBOT ने अपना नया स्मार्टफोन FOSSIBOT F101 लॉन्च कर दिया है। बजट दाम में आने वाला यह फोन ड्रॉप-रेजिस्टेंस, वॉटरप्रूफ और डस्ट-प्रूफ है। हैंडसेट को 89.99 डॉलर (करीब 7,400 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। नए फॉसीबॉट एफ101 स्मार्टफोन को कठिन हालातों में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है और यह रग्ड बॉडी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 10,600mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइये आपको बताते हैं नए FOSSIBOT F101 की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
FOSSiBOT F101 Specifications, Features
फॉसीबॉट एफ101 एक रग्ड फोन है और IP68/IP69K रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा डिवाइस को MIL-STD-810H मिलिट्री लेवल सर्टिफिकेट भी मिला है। FOSSiBOT F101 स्मार्टफोन 12-nm मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4GB रैम दी गई है और स्टोरेज के लिए 64 जीबी का विकल्प मिलता है।
एफ101 में मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी दी गई है जिसका इस्तेमाल करके रैम को 3 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस स्क्रीन साइज़ के साथ फोन कॉम्पैक्ट है और आसानी से पॉकेट में फिट हो जाता है।
F101 को पावर देने के लिए 10600mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का कहना है कि स्क्रीन ब्राइटनेस और वॉल्यूम लेवल अधिकतम लेवल के साथ भी 15 घंटे तक चलती रहेगी। लाइट ब्राइटनेस और कम वॉल्यूम के साथ बैटरी देर तक भी चल जाएगी। इस रग्ड स्मार्टफोन में 3.5W स्पीकर दिया गया है। फोन के साथ 18W का फास्ट चार्जर मिलता है और यह सिर्फ 3 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
FOSSiBOT F101 में 24 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 0.3 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल OV कैमरा मौजूद है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में Face ID/फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।