Flipkart Sale Realme X7 5G: रियलमी एक्स7 5जी स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को भारत में इस साल लॉन्च किया गया था और यह 64 मेगापिक्सल कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर से लैस है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल से 2 हजार रुपये सस्ता में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के दौरान 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19999 रुपये थी और अब इसे 17999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट पर शॉप फ्रॉम होम डेज सेल चल रही है, जो 29 मई तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें रियलमी, रेडमी, मोटोरोला और कई फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आज हम आपको रियलमी एक्स 7 5जी पर चल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन की बारे में बताने जा रहे हैं। (इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 7,999 रुपये में मिल रहा है 4GB रैम वाला रेडमी का ये फोन )

Realme X7 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme X7 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका टच रिफ्रेश रेट 180Hz है। इसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है, जो सेल्फी कैमरे के काम आता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक 800 यू प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6GB+128 and 8GB+128GB and 8GB+128GB दो वेरियंट आते हैं।

रियलमी के इस फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 50 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इस फोन की 50 प्रतिशत बैचरी 18 मिनट में चार्ज हो जाती है, जबकि 47 मिनट में यह फोन फुल चार्ज हो जाता है। यह फोनव नेबुला और स्पेस सिल्वर कलर वेरियंट में आता है। लॉन्चिंग के दौरान 6GB+128 जीबी वेरियंट की कीमत 19999 रुपये थी। यह स्मार्टफोन एक 5जी फोन है।

Realme X7 5G का कैमरा सेटअप

रियलमी एक्स 7 5जी स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। कंपनी ने इसको पतला और हल्का बनातायै है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।