Flipkart Plus Premium Membership: फ्लिपकार्ट ने हाल ही में एक नई सर्विस ‘Plus Premium’ की जानकारी दी थी। फ्लिपकार्ट प्लस प्रीमियम मेंबरशिप मौजूदा Flipkart Plus प्रोग्राम यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी। मौजूदा फ्लिपकार्ट प्लस सर्विस की बात करें तो यह केवल सेल एक्सेस, अतिरिक्त डिस्काउंट, फ्री डिलीवरी और वर्चुअल करेंसी के साथ रिवॉर्ड्स जैसी सुविधाएं ऑफर करती है। वर्चुअल करेंसी को दूसरे प्रोडक्ट खरीदने और डिस्काउंट पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
बात करें Flipkart Plus की तो इसकी कीमत 200 Supercoins है। प्लस प्रीमियम सर्विस फ्री में उपलब्ध होगी। गौर करने वाली बात है कि फ्लिपकार्ट पर यूजर को हर 100 रुपये खर्च करने पर 4 सुपरकॉइन रिवॉर्ड के तौर पर मिलते हैं।
अर्ली बर्ड ऑफर्स और रिवॉर्ड्स के अलावा, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स Swiggy, Domino’s Pizza, Pizza Hut, Mojo Pizza, Mobikwik पर डिस्काउंट भी ले सकते हैं। इसके अलावा Zee5, Sony Liv, Airtel Xstream समेत दूसर मेंबरशिप भी लेने के दौरान भी सुपरकॉइन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
15 अगस्त पर लॉन्च हो सकती है नई Flipkart Plus Premium
हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि Flipkart Plus Premium सर्विस प्लस मेंबर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगी या फिर उन्हें इसके लिए Supercoins खर्च करने की जरूरत पड़ेगी।
अभी फ्लिपकार्ट ने Plus Premium सर्विस में मिलने वाले बेनिफिट से जुड़ी कोई डिटेल शेयर नहीं की हैं। टीजर से पता चलता है कि फ्लिपकार्ट नई सर्विस के बारे में 14 दिन बाद डिटेल शेयर करेगी। यानी हर साल 15 अगस्त के आसपास आयोजित होने वाली Flipkart Independence Day Sale के समय प्लस प्रीमियम सर्विस के बेनिफिट शेयर किए जा सकते हैं।
इससे पहले इसी साल फ्लिपकार्ट ने भारत में सेकंड-हैंड मोबाइल फोन मार्केट में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। भारत में एक AC रिप्लेसमेंट प्रोग्राम भी लॉन्च किया था।