Flipkart Big Saving Days 2021: फ्लिपकार्ट ने होली से पहले की सेल शुरू कर दी है। यह सेल 24 से 26 मार्च तक चलेगी। इस सेल में फोन, स्मार्टफोन, साउंडबार, लैपटॉप, टीवी, क्लॉथ, इलेक्ट्र्रोनिक एसीसरीज पर छूट मिल रही है।
इस सेल के दौरान स्मार्टफोन को वास्तविक कीमत से कम में खरीदा जा सकता है। रियलमी, रेडमी, आईफोन और कई महंगे लैपटॉप को सस्ती कीमत में लिस्टेड किया है। सेल के दौरान पोर्टेबल हार्ट डिस्क, पावर बैंक, मेमोरी कार्ड पर ऑफर है। आइये जानते हैं ऐसे ही ऑफर्स के बारे में। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप के जानते हैं ये 4 फीचर्स
Realme 7, डिस्काउंट 4,000 रुपये की छूट
रियलमी 7 की वास्तविक कीमत तो 17999 रुपये है लेकिन आप इसे 13999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. जबकि 90Hz की रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। इतना ही नहीं रियलमी सी11 की मूल कीमत 9999 रुपये है लेकिन इसे 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
POCO X3, 5500 रुपये का डिस्काउंट
पोको एक्स 3 की मूल कीमत 19,999 रुपये है, जबकि छूट के दौरान इसे 14499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 5500 रुपये की छूट मिल रही है। पोको के इस फोन में 6जीबी रैम रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। बताते चलें कि 30 मार्च को भारत में पोको एक्स 3 प्रो लॉन्च होगा।
iPhone 11, iPhone 11 Pro discount
Flipkart Big Saving Days sale के दौरान आफोन 11 मॉडल को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस सेल में आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो मिल रहे हैं। आईफोन 11 को 46,999 रुपये में खरीदने का मौका है, जबकि iPhone 11 Pro की कीमत 79,999 रुपये है। SBI credit card यूजर्स को एक हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि 39990 रुपये वाले आईफोन एसई को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Redmi 9 Prime को 9,499 रुपये में खरीदें
अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस सेल के दौरान आप रेडमी 9 पावर को खरीद सकते हैं। इसकी मूल कीमत 11,999 रुपये है, जबकि सेल के दौरान 9499 रुपये है। Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
MSI GF63 15.6-inch laptop, Rs. 64,990
Flipkart sale के दौरान अगर अच्छा लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं तो MSI GF63 gaming laptop को खरीद सकते हैं। इसकी मूल कीमत 1,04,990 रुपये है, जबकि इसे सेल में 64990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही SBI Credit Card यूजर्स को एक हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। MSI GF63 लैपटॉप 9th-generation Intel Core i7 processor पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 512GB SSD हार्ड डिस्क दी है। यह लैपटॉप Windows 10 पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia’s GeForce GTZ 1650 Max-Q card दिया है, जो 4GB video RAM के साथ आता है।