Flipkart Big Billion Day Sale 2025: फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बिलियन डे सेल (Big Billion Day Sale) कल यानी 23 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है। लोग कम बजट में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (Electronic Products) खरीदने के लिए इस सेल का काफी इंतजार करते हैं। इस सेल में आईफोन (iPhone) से लेकर ईयरबड्स (Earbuds) तक में काफी डिस्काउंट मिलता है। अगर आप इस सेल से ईयरबड्स खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है । आपको 999 रुपये से भी कम कीमत में ईयरबड्स के काफी बढ़िया ऑप्शन मिल जाएंगे, आइए जानते हैं…
699 रुपये में मिल जाएंगे ये Earbuds
आपको नॉइज बड्स VS102 नियो(Noise Buds VS102 Neo) इस सेल में 699 रुपये में मिल जाएगा, जिसमें कंपनी 40 घंटे के प्ले टाइम का दावा करती है। इसके साथ ही आपको बोट का एयरडोप्स अल्फा (boAt Airdopes Alpha) भी 699 रुपये में मिल जाएगा। ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करने पर आपको अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
iPhone 16, 16 Pro, 15 और 14 पर धमाकेदार ऑफर! फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर 50% तक छूट, चेक करें डील
799 रुपये में ये है ऑप्शन
अगर आपके पास 799 रुपये का बजट है तो आपको 799 रुपये में भी काफी ज्यादा प्रोडक्ट (Products) मिल जाएंगे। आप 799 रुपये में गोबोल्ट का Z40 (GoBolt Z40), बोट एयरडोप्स 71 (boAt Airdopes 71) भी खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, फ्रिज को सस्ते में खरीदने का मौका, चेक करें धमाकेदार डील्स
999 रुपये में मिल जाएंगे ये Airdopes
आपको 999 रुपये में बोट का एयरडोप्स सुप्रीम (boAt Airdopes Supreme) मिलेगा, जिसमें कंपनी 50 घंटे के प्ले टाइम का दावा करती है। इसे आप सेल में 999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। आपको रियलमी बड्स T200 लाइट (Realme Buds T200 Lite) भी 999 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, आपको रियलमी बड्स T110 (Realme Buds T110) भी 999 रुपये में मिल जाएगा। इसमें भी आपको ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है।