Upcoming Smartphones in 2023: सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो जैसी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने 2023 की पहली छमाही में अब तक कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। लेकिन अभी भी कई कंपनियां ऐसी हैं जो इस साल अपने नए स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही हैं। आने वाले इन डिवाइस को नई डिजाइन, नए हार्डवेयर और पावरफुल सॉफ्टवेयर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

जानें भारत में लॉन्च होने वाले टॉप-5 सबसे खास स्मार्टफोन के बारे में जिनका टेक्नोलॉजी के शौकीनों को लंबे समय से इंतजार है।

Poco F5

पोको एफ5 स्मार्टफोन देश में जल्द लॉन्च होगा। ब्रैंड ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि पोको एफ5 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक के मुताबिक, पोको एफ5 में फुलएचडी+ रेजॉलूशन QLED स्क्रीन मिलेगी जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 स्किन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

ऑफिशियल तस्वीरों से पता चलता है कि पोको एफ5 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ब्रैंड ने यह पुष्टि कर दी है कि फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होहा। इसी तरह, फोन में VC कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। कीमत की बात करें तो पोको एफ5 को 30,000 रुपये के आसपास के दाम पर देश में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को 9 मई 2023 को लॉन्च किया जाएगा।

Google Pixel 7a

गूगल ने भी भारत में Pixel 7a स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। 11 मई को लॉन्च हो रहे पिक्सल 7ए स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रो चिपसेट दिया जाएगा। लीक के मुताबिक, पिक्सल 7 की तरह ही पिक्सल 7ए में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होगा। लीक में पता चला है कि फोन को 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा।

लीक से यह भी पता चला है कि गूगल पिक्सल 7ए स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग क्षमता दी जा सकती है। इसके अलावा, डिवाइस में फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिक्सल 6ए स्मार्टफोन को 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था जबकि पिक्सल 7ए में 90 हर्टज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिल सकती है। सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की बात करें तो फोन को ऐंड्रॉयड 13 OS के साथ पेश किया जाएगा। हैंडसेट को भारत में 40,000 रुपये के आसपास दाम पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Lava Agni 2

लावा अग्नि 2 एक और मिड-रेंज फोन है जिसे अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। मीडियाटेक ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है कि Lava Agni 2 पहला स्मार्टफोन है जिसे नए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि डाइमेंसिटी 7050, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर का रीब्रैंडेड वर्जन है। बता दें कि Realme 11 Pro+ और Redmi Note 12 Pro+ में भी डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है।

लीक में पता चला है कि Lava Agni 2 में कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी जाएगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। लीक स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक, लावा अग्नि 2 कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन हो सकता है और अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Nord 3

वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च होने वाले बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक है। वनप्लस के इस फोन में डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा। नॉर्ड 3 को लेकर खबर है कि यह डिवाइस कंपनी के OnePlus Ace 2V का रीब्रैंडेड वर्जन होगा जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नॉर्ड 3 में 1.5K डिस्प्ले होगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग तक सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

OnePlus Nord 3 के दूसरे अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। और फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर होने की उम्मीद है। खबर है कि नॉर्ड 3 को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। और इसे ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 मिलने की उम्मीद है।

Realme 11 Pro+

रियलमी 11 प्रो+ इस लिस्ट में मौजूद सबसे आखिरी फोन है लेकिन फोन बढ़िया डिजाइन के साथ आता है। लीक में पता चला है कि स्मार्टफोन में रियर पर एक सर्कुलर कैमरा कटआउट दिया जाएगा। हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि रियलमी 10 प्रो+ में भी यही चिपसेट दिया गया है।

Realme 11 Pro+ में कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की खबरें हैं। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी हो सकती है। Realme 11 Pro+ को अभी चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद फोन को दूसरे बाजारों में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।