Realme ने भारत में Realme GT Neo 3 5G स्‍मार्टफोन को हाल ही में लॉन्‍च किया है। यह भारत में 150W का फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाला पहला स्‍मार्टफोन है, जिसका मुकाबला OnePlus 10R 5G से है। Realme GT Neo 3 5G स्‍मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100 SoC प्रोसेसर पर संचालित है और इसमें 150W अल्‍ट्राडार्ट चार्ज सपोर्ट और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट और Realme.com पर शुरू हो चुकी है। इस फोन पर आप 20,000 रुपये तक का डिस्‍काउंट पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन को कैसे और कहां से भारी छूट के साथ खरीदें।

Realme GT Neo 3 5G की कीमत
भारत में इसे तीन स्‍टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। 8GB RAM + 128GB वेरिएंट के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन की कीमत 36,999 है। 8GB RAM + 256GB स्‍टोरेज के लिए कीमत 38,999 रुपये लिस्‍ट है। वहीं 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये 150W फास्‍ट चार्जिंग के साथ दी गई है। यह निट्रो ब्‍लू, स्‍प्रिंट व्‍हाइट और अल्‍फाबेट ब्‍लैक कलर वेरिएंट में उपलब्‍ध है।

ऑफर्स
Flipkart और Realme.com पर आज यानी 4 मई 2022 को सेल शुरू हो चुकी है। फ्लिपकार्ट पर अगर कोई यूजर इस फोन को खरीदता है तो उसे तुरंत 7,000 रुपये का डिस्‍काउंट SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज करने पर ले सकते हैं। इसके अलावा इसपर एक्‍सचेंज ऑफर के तहत 13,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यानी अगर आप इन दोनों ही ऑफर्स का यूज करते हैं तो आपको यह फोन अलग-अलग वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये, 18,999 रुपये और 22,999 रुपये में मिल सकता है।

Realme GT Neo 3 5G स्‍पेसिफिकेशन
Realme GT Neo 3 5G में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 SoC प्रोसेसर है , जो 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्‍टोरेज की पेशकश करता है। नया Realme स्‍मार्टफोन Realme UI 3.0 बेस्‍ड Android 12 पर चलता है।

कैमरा और बैट्री
Realme GT Neo 3 5G स्‍मार्टफोन में 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्‍ट्रावाइट लेंस और 2MP माइक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्‍फी के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, जो डिस्‍प्‍ले के शीर्ष पर बीच में पंच होल कटआउट के तहत दिया गया है। Realme GT Neo 3 5G दो बैट्री वेरिएंट के साथ आता है, एक में 150W अल्‍ट्राडार्ट चार्ज वेरिएंट के साथ 4,500mAh की बैट्री देता है। जबकि 80W सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट 5,000mAh की बैट्री की पेशकश करता है। 150W वेरिएंट वाला फोन 50 परसेंट बैट्री 5 मिनट में चार्ज कर सकता है।