Realme C31 की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। यह रियलमी सी- सीरीज का नवीनतम स्मार्टफोन है, जिसमें 6.5-इंच LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन एक Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB तक रैम तक जोड़ा जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Realme C31 स्मार्टफोन Android 11-आधारित Realme R UI पर चलता है। कंपनी के मुताबिक हैंडसेट को रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल चैनलों से खरीदा जा सकता है।
Realme C31 की भारत में कीमत और ऑफर्स
भारत में Realme C31 की कीमत 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये है, जबकि 4GB + 64GB के लिए 9,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
वहीं इस फोन के ऑफर्स की बात करें तो SBI और HDFC के बैंक कार्ड यूज करने पर 1000 रुपये तक की छूट दी जाती है। साथ ही फ्पिकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड यूज करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाता है। स्पेशल प्राइज के साथ खरीदने पर 2000 रुपये तक की छूट डिस्काउंट के साथ दी जाती है। वहीं अगर आप फोन को ईएमआई पर खरीदते हैं तो 347 प्रति महीने देना होगा।
स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.5 इंच के एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 88.7 प्रतिशत है। Realme C31 एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देता है, जिसमें f / 2.2 अपर्चर लेंस और 4x डिजिटल जूम के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f / 2.4 अपर्चर लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक मोनो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कनेक्टिविटी
Realme C31 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई (2.4 GHz), ब्लूटूथ v5, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।